नारीशक्ति के उत्थान का रास्ता बनाए बिना हज़ारीबाग के विकास की कल्पना नहीं किया जा सकता : संजय मेहता
युवा राजनीतिज्ञ एवं हज़ारीबाग लोकसभा के जेएलकेएम प्रत्याशी संजय कुमार मेहता ने शनिवार को बरही प्रखंड के अनेकों स्थानों में दौरा किया। अपने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत संजय ने कोल्हुआ कला, भंडारो, डपोक, विजैया, मलकोको, दुलमाहा, रानीचुवां, बरसोत, करियातपुर, पंचमाधव, कोनरा, रसोइया धमना आदि पंचायतो में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्हें जनता का अपार समर्थन प्राप्त हुआ। क्षेत्र के महिलाओं ने संजय मेहता को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर हौसले को बढ़ाते हुए विजयी आशीर्वाद दिया।

वहीं संजय ने लोकसभा क्षेत्र के समस्त महिलाओं एवं देश दुनिया की हर मातृ शक्ति का अभिनंदन करते हुए कहा कि एक राष्ट्र अपने महिलाओं के उत्थान का रास्ता बनाए बिना खुद के विकास की कल्पना नहीं कर सकता। पिता अपने बेटी के शादी की फिक्र से मुक्त हो, भाई बहन की सुरक्षा के फिक्र से मुक्त और एक महिला को समानता की लड़ाई न लड़नी पड़े हमें एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना है। एक जनप्रतिनिधि बनने की इच्छा रखने वाले हमसब को क्षेत्र के विकास के लिए निजी सुख और आराम का त्याग करना होगा। अपने गांव घर की समस्याओं के निवारण के लिए नीतियां तैयार करना होगा। जिस तरह से स्नेह और हौसला मुझे मिल रहा है निश्चित हज़ारीबाग में हमलोग बदलाव का इतिहास लिखने वाले हैं।

संजय के साथ जनसंपर्क कार्यक्रम में भुनेश्वर यादव, मुकेश महतो, श्रीराज मेहता, प्रेम नायक, अजय राणा, डॉ. राजेश, विकास सिंह, राजेश कुमार, बब्लू कुशवाहा, अनिल सिंह, सुनील यादव, दीपेश कुमार, आदित्य कुमार, प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी, अंजू साह सहित सैकड़ो महिला एवं पुरूष मौजूद थे।