News Nation Bharat
झारखंडराज्य

धोबनी में दो दिवसीय चड़क पूजा व भोक्ता मेला सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पुटकी : श्री श्री चडक पूजा समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को शिव मंदिर, धोबनी के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय चड़क पूजा व भोक्ता मेला का भक्तिमय सम्पन्न हुआ । इसके पूर्व पूजा शुभारंभ में सर्व प्रथम शुक्रवार को दर्जनों भक्तों ने अपने शरीर के कई हिस्सो में व कई ने जीभ में पूजा पाठ के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ हर्षों उल्लास के साथ लोहे के कील पिरोकर करीब 30 फिट ऊपर लकड़ी के काठ (भोक्ता खुठा ) के सहारे झूला गया । आयोजन के पहले दिन शुक्रवार की रात को छऊ नृत्य का आयोजन किया गया था। आयोजन में गर्मी को देखते हुए शर्बत की व्यवस्था की गयी थी। आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, कपिल देव महतो, शुखलाल महतो, कमलकांत महतो, गुरपद महतो, विश्वजीत महतो, रमेश चौधरी, सुरेश चौधरी, उदय महतो, धनज बारी, राजकिशोर महतो आदि सक्रिय थे।

Related posts

मारपीट के मामले में करवाई न करने पर बछरावां पुलिस के खिलाफ एसपी से की शिकायत

News Desk

चास के मुस्कान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में नर्स दिवस मनाया गया

PRIYA SINGH

स्टेकहोल्डर के साथ बैठक आयोजित किया, पॉच योजनाओ को द्यरातल में उतारने पर हुआ विचार – विमर्श

News Desk

Leave a Comment