रायबरेली : शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली पुलिस ने चोरी के समान के साथ एक शातिर चोर को थाना क्षेत्र के रेवती राम तालाब के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त पर कार्यवाही करते हुए न्मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। आपको बता दे कि आज दिनांक 13 अप्रैल 2024 दिन शनिवार कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौकी के अंतर्गत शब्बागी कॉलोनी में शुक्रवार को बंद पड़े मकान में चोरी की घटना हुई थी। घटना के बाद से तुरंत पुलिस टीम जांच पड़ताल के लिए जुड़ गई थी। जिसको लेकर 24 घंटे के अंदर ही शातिर चोर अरविंद पुत्र रामकुमार निवासी अहिया रायपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी का सामान इन्वर्टर, बैटरी फ्रिज व चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। यह शातिर चोर बंद पड़े मकान में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।