इन्दौर : थाना तेजाजी नगर के प्रधान आरक्षी वसीम खान ने एक बार फिर अपनी खाकी का परचम लहराया ।दरअसल एक साल से थाना आजाद नगर से एक अपराध में फरार चल रहे आरोपी को थाना आजाद नगर क्षेत्र से ही
आरोपी जाहिद पिता साबिर को गिरफ्तार किया। आरोपी जाहिद के खिलाफ एक वर्ष पूर्व थाना आजाद नगर मे मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। आरोपी तब से ही वह फरार चल रहा था, लेकिन आरोपी थाना अजाद नगर पुलिस से हर वक्त बचता रहा। आखिर क्यूं बचता रहा क्या थाना अजाद नगर पुलिस की लापरवाही कहा जाए या फिर यूँ कहे कि पुलिस ही उसे पकङना नही चाहती थी। एसे और भी फरार आरोपी इस क्षेत्र मे खुले आम घूमते रहते है, किन्तु पुलिस को इस बात की फिक्र नही है। तत्काल ही बलात्कार के मामले मे दो फरार आरोपियों को धार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जो की वह भी सालो से अजाद नगर मे खुलेआम घूम रहे थे। सूत्रों के अनुसार पुलिस के साथ होटलो पर भी आरोपी चाय-पानी पीते नजर आए। इसे कमिश्नरी शासन नही लापरवाह शासन कहा जाना चाहिए। “वहीं जब तेजाजी नगर थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक वसीम खान को इस वारंट की जिम्मेदारी मिली तो वसीम खान ने फरार आरोपी को कुछ ही घंटो मे पकङ सलाखो के पीछे ला पटका। आपको बता दें कि वारंटी जाहिद, थाना तेजाजी नगर मे भी एक लूट के मामले में फरार चल रहा था, जिसको थाना आजाद नगर क्षेत्र के मुसाखेडी भील कालोनी से ही पकड़ा गया । बदमाश नशे का आदी है, और भील कालोनी नशा लेने जा रहा था, वरिष्ठ अधिकारीयों के आदेश के बाद वारंटियों की धरपकड़ चल रही है, सभी आला अधिकारी भी कांबिंग गश्त कर रहे हैं, और लगातार शहर मे बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है।