News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

बाबा साहेब आज भी हमारे प्रेरणास्रोत : अजय अग्रवाल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर रायबरेली के हाथी पार्क के पास भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने बाबासाहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब हम सभी के मसीहा थे। जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश के कल्याण के लिए अर्पित कर दिया बाबा साहेब के दिए हुए संविधान पर ही देश चल रहा है। बचपन से ही उन्हें आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा। स्कूल में छुआछूत और जाति-पाति का भेदभाव झेलना पड़ा। विषम परिस्थितियों के बाद भी डॉ अंबेडकर ने अपनी पढ़ाई पूरी की। ये उनकी काबलियत और मेहनत का ही परिणाम है कि डॉ अंबेडकर ने 32 डिग्री हासिल की थी । विदेश से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद भारत में दलित समाज के उत्थान के लिए काम करना शुरू किया। संविधान सभा के अध्यक्ष बने और आजादी के बाद भारत के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया। जीवन के हर पड़ाव पर संघर्षों को पार करते हुए उनकी सफलता हर किसी के लिए प्रेरणा है। उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक विश्व को अति विकसित भारत देंगे । हम सभी बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चले यही उनका सबसे बड़ा सम्मान होगा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल अकेला तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

उपरघाट के पिलपिलो में सोलर डीप बोरिंग का किया शिलान्यास

Manisha Kumari

हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी वर्षो से लेट आवागमन परंपरा को बरकरार रखते हुए बीते शुक्रवार को 7-8 घंटे विलंब से चली

Manisha Kumari

जन सहयोग केंद्र ने मनाया कर्रीखुर्द और लोधी पंचायत में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

Manisha Kumari

Leave a Comment