गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़कीपुनू और झिरकी रविदास टोला में रविदास समाज द्वारा आयोजित संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी की जयंती समारोह में रविवार को माननीय अध्यक्ष, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सह गोमिया लोकप्रिय पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद महतो ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मुख्य अतिथि श्री महतो वने सभी को बाबा साहेब की जयंती की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर कलम के धनी थे। संविधान के जनक केसाथ आजाद देश के प्रथम कानून मंत्री भी रहे। समाज सुधारक, अर्थशास्त्री एवं राजनीतिज्ञ के रूपमें उनका योगदान अतुलनीय है। कहा कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के बाबा साहेब के उद्घोष को हम सभी को आत्मसात करने की जरूरत है। इस दौरान दोनों गांव के रविदास समाज ने माननीय अध्यक्ष जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। जयंती कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
previous post