जारीडीह बाजार स्थित आइडिया टावर के समीप नव निर्मित श्रीश्री पंचमुखी हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें आसपास के सैकड़ो बच्चियों और महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा में दामोदर नदी से कलश में जल भरकर वापस पंचमुखी मंदिर पहुंची दिनांक 15 तारिक से यज्ञ एवं बेदी पूजन आरंभ होगी तथा 17 तारीख को भंडारा किया जाएगा। इस अनुष्ठान के पुजारी गोवर्धन शास्त्री शिवकुमार शास्त्री धनंजय शास्त्री गोलू शास्त्री के द्वारा विधि विधान से पूजन कराया जा रहा है। वही जजमान राजकुमार साहू सुरेश साहू दिनेश जयसवाल गुलशन साव है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी अनिल अग्रवाल विनोद चौरसिया मुकेश सिन्हा कन्नू यादव राज वर्मा करण कुमार सनी चाहत छोटू सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।