डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती कथारा चार नम्बर अम्बेडकर पार्क स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर मनाई गई। नागरिक मंच कथारा द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। यहां पर नागरिक मंच द्वारा बाबा साहब प्रतिमा स्थल को विद्युत सज्जा तथा पुष्प मालाओं से सजाया गया। इस अवसर पर नागरिक मंच के सदस्य के द्वारा बताया गया कि मंच के द्वारा आगामी 15 अगस्त को बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा लगाया जाएगा। मौके पर मंच के अजय कुमार सिंह, एम एन सिंह,विजय यादव, तपेश्वर चौहान, दयाल यादव, देवेंद्र यादव काशी गोप, दिनेश यादव, सुरेश महतो, प्रमोद यादव, बी एन तिवारी, लकी संतोष राम गोड, विजय नायक सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।