बेरमो क्षेत्र में मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय चैती छठ पूजा संपन्न हुआ। फुसरो के हिंदुस्तान पुल, करगली गेट, सुभाषनगर, पिछरी, चलकरी, अंगवाली, ढोरी बस्ती, ढोरी खास सहित फुसरो नप क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में दामोदर नदी के विभिन्न छठ घाटों में अर्घ्य देने के लिए काफी संख्या व्रती व श्रद्धालु पहुंचे, सबसे अधिक भीड़ फुसरो स्थित हिंदुस्तान पुल के पास दामोदर नदी तट पर रही। कई सामाजिक संस्था, संगठन व समाजसेवियों ने स्टॉल लगा कर छठव्रतियों के बीच फल, दूध आदि का वितरण किया। यहॉ अर्घ्य देने बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह आदि कई लोग पहुंचे।