फुसरो बाजार के रानी बाग स्थित झारखंड इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान का उद्घाटन समाजसेवी विक्रम पांडे ने फीता काटकर किया। कहा कि टीवीएस गार्लिंग एयर के सभी गाड़ियों की पाट्र्स यहा उपलब्ध रहेगी। प्रोपराइटर पप्पू खान ने कहा कि अब लोगों को टीवीएस गार्लिंग पाट्र्स के लिए फुसरो से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उचित सामान उचित दाम में मिलेगा। इस अवसर पर ईनार इन्डस्ट्रील पिछरी के मैनेजर संजय सिंह, बेरमो चेम्बर के अध्यक्ष आर उनेश, पूर्व पार्षद मोहम्मद रियाज अंसारी, झामुमो नेता भोलू खान, दीपक महतो, अनिल रजवार,सहित सूरज मित्तल, सुशांत राईका, मोहम्मद जसीम रजा, टिंकू महतो आदि मुख्य रूप से शामिल थे।