News Nation Bharat
झारखंडराज्य

चैत्र नवरात्रि सप्तमी के अवसर पर मारवाड़ी भाया द्वारा शुद्ध प्याऊ केन्द्र खोला गया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

श्री चैत्र नवरात्रि सप्तमी के पावन अवसर पर मारवाड़ी भाया के द्वारा शुद्ध शीतल ग्रीष्मकालीन प्याऊ का उद्घाटन मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सांवरमल अग्रवाल के कर कमलों द्वारा सोमवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांवरमल अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि गंगादास चांडक को बल्लभ दास राठी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर भाया के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा की गत 8 वर्षो से जनहित में इस प्याऊ का संचालन किया जा रहा है। सचिव अमर चांडक ने बताया की स्वर्गीय सोहन लाल मित्तल के परिजनों के द्वारा उद्घाटन से पंद्रह दिनों तक का सहयोग किया गया है, मारवाड़ी भाया उनके प्रति साधुवाद प्रकट करता है। वही उद्घाटन करता सांवर मल अग्रवाल ने कहा की गर्मी में शीतल पेयजल पिलाना बहुत ही धर्म का काम है। राहगीरों को इससे काफी राहत मिलेगी। इस अवसर पर बेरमो बीस सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक, विजय सिंह, घनश्याम प्रसाद, ललन रवानी, रविंद्र कुमार, शंभू यादव, भाया के सचिव अमर कुमार चांडक, सुरेंद्र गोयल, विजय अग्रवाल, नवीन गोयल, पवन अग्रवाल, अशोक जैन, माणिक मित्तल, मंटू मित्तल, रोहित मित्तल, संतोष मित्तल, बरूण राठी, लालचंद अग्रवाल, जगदीश मुनका, भरत अग्रवाल, सुरेश गोयल, सुनील अग्रवाल, अजय गोयल, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

विधानसभा चुनाव 2024 : संजय मेहता ने बनाई नई जेबीकेएसएस

News Desk

रांची : मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पन शाखा ने की गौ सेवा

News Desk

Bokaro : बोकारो के बच्चों के लिए हो खेल स्टेडियमः एंजेला सिंह

PRIYA SINGH

Leave a Comment