News Nation Bharat
झारखंडराज्य

केंद्रीय अखाड़ा कमिटी करगली बाजार से निकाला गया विशाल आमंत्रण जुलूस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

श्री रामनवमी के अवसर पर मंगलवार की देर संध्या केंद्रीय अखाड़ा कमेटी करगली बाजार के द्वारा आमंत्रण जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस में शामिल लोग हाथों में डंडे, भाले और तलवार लेकर अपने कौशल दिखाते हुए चल रहे थे। इस दौरान जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे। जुलूस में कई मनमोहक झांकियां भी लोगो को अपने ओर ध्यान आकर्षित करा रहा। यह जुलूस करगली बाजार केंद्रीय अखाड़ा से प्रारंभ होकर ढोरी स्टाफ क्वार्टर, पुराना बीडीओ ऑफिस, फुसरो बाजार, बैंक मोड़ फुसरो होते हुए हिंदुस्तान पूल तक गयी। जुलूस ढोरी स्टाफ क्वार्टर विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के आवास पहुंचकर उन्हें रामनवमी में करगली बाजार आने के लिए आमंत्रित किया। उसके उपरांत जुलूस ढोरी स्टाफ क्वार्टर होते हुए पुराना बीडीओ ऑफिस शिव मंदिर पहुंचा। जहां पुराना बीडीओ ऑफिस अखाड़ा कमेटी के सदस्यों को रामनवमी के दिन बुधवार को केंद्रीय अखाड़ा करगली बाजार आने का निमंत्रण दिया। जुलूस आगे बढ़ते हुए फुसरो बाजार भूत बंगला के समीप स्थित शिव मंदिर पहुंचा। जहां फुसरो बाजार अखाड़ा कमेटी को रविवार रामनवमी के दिन करगली बाजार केंद्रीय अखाड़ा आकर अपना कौशल दिखाने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान रास्ते में जाते हुए अखाड़ा के लोग जुलूस में शामिल होते गये। वही पूरे रास्ते में राम भक्तों तथा समाजसेवियों के द्वारा जुलूस के लिए पानी, शरबत, लस्सी, जूस आदि का व्यवस्था की गयी थी। आमंत्रण जुलूस का संचालन केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष योगेश तिवारी व राजन साव कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि प्रथा चली आ रही है, जो करगली बाजार केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के द्वारा आमंत्रण जुलूस निकाला जाता है। रामनवमी के दिन सभी स्थानों से अखाड़ा करगली बाजार आता है। इस दौरान बेरमो प्रशासन पूरे रास्ते में मुस्तैद दिखे और जुलूस के साथ चलते रहे।

Related posts

केंद्रीय अखाड़ा करगली बाजार में आये अखाड़ों के झांकी व जुलूस को किया गया सम्मानित

Manisha Kumari

Mock Drill : बम धमाकों और हवाई हमले से लोगों ने जमीन पर लेटकर जान बचाई, नगर निगम में आयोजित मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस वालंटियर्स का शानदार प्रदर्शन

PRIYA SINGH

संजय मेहता ने क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों को एकजुट करने के उद्देश्य से हेमंत सोरेन, सुदेश महतो एवं जयराम महतो को लिखा पत्र

Manisha Kumari

Leave a Comment