सतबरवा : बुधवार को शाम 5 बजे एनएच 75 पर पोंची स्थित बाबा चौक के निकट अर्श बस और मोपेट में सीधी टक्कर हो गई। मोपेड सवार दो व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मोपेड के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद लगभग 20 मीटर तक मोपेड बस के साथ घिसटती चली है।बताया जाता है कि अर्श बस(JH 01BE 2138) रांची से डाल्टनगंज की ओर जा रही थी जबकि मोपेड सवार विपरीत दिशा से। दुर्घटना के बाद सतबरवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसआई राजीव कुमार(वन) ने बताया कि मृतकों की पहचान नही हो सकी है जबकि बस को जब्त कर थाने लाया गया है।