News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रामनवमी के मौके पर यूएमएफ के द्वारा किया गया ठंडे पानी व शर्बत का इंतजाम

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

यूनाईटेड मिल्ली फोरम पिछले एक दशक से बेरमो कोयलांचल में सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश करता रहा है। इस वर्ष भी फोरम ने कुरपनियाँ शिव मंदिर के सामने रामनवमी के अखाड़े में शामिल हिंदू धर्मावलंबी भाइयों के लिए शरबत, ठंडे पानी और बुंदिया का इंतेजाम किया। मौके पर रिफत अंसारी,महमूद आलम, अबुल कलाम अंसारी, शहलाल अनीस, मो जलील अंसारी, सैयद जफर इकबाल, मनोज पासवान, शामी अनीस,वकार उर्फ बंटी, गुलाम वारिश, असद, अनस, जुलकर ने श्रद्धालुओं को शरबत पिलाने में अपना योगदान दिया। इस आयोजन में मो बलाल ने सक्रिय भूमिका निभाई। फोरम के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस ने कहा कि फोरम के साथी बेरमो कोयलांचल में तहजीब की एक इबारत लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर हिन्दू मुस्लिम के नाम पर लोग एक दूसरे से लड़ते हैं, लेकिन बेरमो कोयलांचल खास कर गांधीनगर थाना क्षेत्र में ऐसा कुछ नहीं है। हर पर्व त्योहार हम सभी मिलजुल कर मनाते हैं। कुरपनियाँ पंचायत के मुखिया प्रतिनिघि आनंद सिंह, चैती दुर्गा मंडप अखाड़ा कमिटी के संजय हरी, महावीर स्थान अखाड़ा कमिटी के लाइसेन्सधारी ललन प्रसाद व अखाड़ा की अगुवाई करने वाले विजय कुमार ने फोरम के सदस्यों व पदाधिकारियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि फोरम हिन्दू मुस्लिम का भेदभाव किए बिना पिछले कई वर्षों से श्रृद्धालुओं के लिए शर्बत पानी की व्यवस्था कर एकता का जो संदेश दिया है वह प्रशंसनीय है।

Related posts

धनबाद सांसद ढुल्लू महतो व बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने खुटा बाबा में किया पुजा अर्चना

Manisha Kumari

27 अप्रैल को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय मे आयोजित होगा विशेष लोक अदालत

Manisha Kumari

सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज गोरखपुर में एनसीसी ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment