News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जारंगडीह बाजारटांड़ मे सजा रामनवमी का उत्सव, क्षेत्र के सात अखाड़ों का यहां हुआ मिलन, कमेटी के लोगो ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो अनुमंडल के सभी क्षेत्रों में रामनवमी का महापर्व पुरे धुमधाम और हर्षोल्लास एंव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। इस मौके पर जारंगडीह बाजारटांड़ मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय अखाड़ा कमेटी द्वारा विशेष आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो थर्मल थाना एसआई शैलेंद्र सिंह दलबदल के साथ मौजूद थे। इस आयोजन को करवाने मे स्थानीय कमेटी के पंचायत के पूर्व मुखिया मो इम्तियाज अंसारी, टिंकू पंडित, सुभाष, भीमा, सरदूल सिंह, प्रिंस खान, गौतम राम, विरेन्द्र, बाबा, मुकेश, मनतोश, अमर सिंह, सोनू सिंह आदि लोगो ने अहम भूमिका निभाई। बताता चलू की इस स्थान पर जारंगडीह के सात अखाड़ा का जुटान हुआ था जिसमे जारंगडीह 16 नंबर, बाबु क्वार्टर, जारंगडीह बाजारटांड़, मनसा नगर, माइन्स क्वार्टर, रिभर साइड, जारंगडीह उपर बंगाल का अखाड़ा शामिल था। वही केन्द्रीय अखाड़ा कमेटी के लोगो के सभी अखाड़ा के प्रमुखों, लाइसेंस धारकों व पुलिस प्रशासन के लोगों को पगड़ी बांध व गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया। घंटो चले खेल का भी जमा भीड़ ने जमकर आनंद लिया। वही इस जुलूस में विभिन्न अखाड़ा कमेटियों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियां लोगो के मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। सभी जगहों से पहुचे वाले अखाड़ो मे शामिल राम भक्तों द्वारा लगाये जाने वाले नारो से पुरा वातावरण राममय, बजरंगबली मय हो गया था। जुलूस के गंगन भेदी धार्मिक नारो से पुरा माहौल मानों पुरी तरह भक्तिमय प्रतित हो रहा था। इस अखाड़ो की समाप्ति देर शाम हुई।

कुल मिलाकर जारंगडीह मुख्य अखाड़ा कमेटी की व्यवस्था की हर किसी ने सराहना की और साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन घंटो इस स्थल डटे और मुस्तैद नजर आये। जबकि सभी अखाड़ो के नेतृत्वकर्ता की भूमिका में रमेश मुखी, करन नायक, भूपेन्द्र मुखी, शैलेंद्र मुखी, उमेश मुखी, उमा शंकर प्रसाद सिंह, जयराज, खिरोधर, विनोद, गौतम, विक्की, बबन, विनोद राम, राजेश राम, दिलीप राम, शैलेंद्र राम, रविंद्र राम, टिकेशवर राम, नारायण भूईयां, सुदेश भूईयां, नरेश भूईयां, उत्तम चौहान आदि लोगो ने अहम भूमिका निभाई।

Related posts

इंदौर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाया गया जन जागरण अभियान

News Desk

फुसरो : करगली बाजार में गणिनाथ जयंती धूमधाम से मनाई गई

News Desk

डीवीसी बोकारो थर्मल में मनाया गया सड़क सुरक्षा दिवस

Manisha Kumari

Leave a Comment