रिपोर्ट : खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर : भारत के पहले कॉर्पोरेट, एनजीओ मीट का पहला पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम, एनजीओ महासंघ द्वारा इस वर्ष आयोजित होने जा रहा है। आदरणीय कैलाश विजय वर्गीय जी तथा केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश, इंदौर विधायक एवं रमेश मेंदोला जी विधायक इंदौर द्वारा इसे रिलीज किया गया है, साथ ही इंदौर को भारत की पहली सोलर सिटी बनाने, खान नदी को फिर से कान्हा नदी बनाने एवं इंदौर को पर्यावरण संरक्षण व भूमिगतजल में कमी, जैसी समस्याओं को खत्म केसे करे, इन विषयो पर एनजीओ और सीएसआर कम्पनी की भूमिका तथा इंदौर को बेहतर बनाने के लिए यह आयोजन आवश्यक है, साथ ही आयोजन का मुख्य लक्ष्य एनजीओ को आत्मनिर्भर बनाना और मध्यप्रदेश को सीएसआर लेने वाले प्रदेश में टॉप 10 में लाना भी है। अभी मध्यप्रदेश भारत के प्रदेशों में मात्र 1.85% सीएसआर ले रहा है। मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ कैलाश जी व सरकार के सहयोग से इस प्रतिशत को अगले वर्ष तक 3% तक ले जाने के प्रयासों में लगा है, जिसे सोलर, कान्हा नदी सुद्धिकरण, भूमिगत जल संरक्षण जेसे कार्य किए जा सके। पोस्टर विमोचन के अवसर पर मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ से अध्यक्ष शशि सतपुते, कोर कमिटी सदस्य दिलीप जी, जाधव जी, अक्षय जी आदि भी मौजूद रहे।