आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभागार में बेरमो सीओ सह प्रभारी संजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी पंचायतो के पंचायत सचिव एवं स्वीप कोषांग के कर्मीयो की बैठक आयोजित की गयी। इसमें सभी को मतदाता को जागरूक करने हेतु आह्वान किया गया। सीओ श्री सिंह ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से दो बिंदुओं पर विशेष चर्चा किया गया। इसमें बूथ को बुनियादी सुविधाओं से परिपूर्ण हो तथा मतदाता जागरूक हो। बताया कि 142 बूथ में 121 बूथ पूर्व में हुए मतदान में राष्ट्रीय औसत से कम मतदान हुआ है इन सभी बूथों पर मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत कई तरह के कार्यक्रम हर बूथ में कराया जाना है। इसमें साइकिल रैली, प्रभात फेरी, क्वीज प्रतियोगिता आदि कराया जायगा। इसको बूथ वार टीम बनाकर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा किसी भी बूथ में किसी भी प्रकार की सुविधाओं में कमी कई तो उसका जांच कर लिस्ट बनाकर पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि उसको 48 घंटे के अंदर दूर करे। मौके पर मिथिलेश कुमार पांडेय, नीलकंठ कश्यप, मो अफरोज आलम, दीपक लोहरा ,नरेश कुमार यादव, किशन मुंडा, आनंद प्रसाद, शेषनाथ, नीरज कुमार सिन्हा, फनिंद्र मंडल, पूनम कुमारी, विनीता कुमारी, उमा कुमारी, सुजाता कुमारी, बालेश्वर प्रसाद, उत्तम कुमार दास आदि मौजूद थे।