रायबरेली में पुलिस व प्रशासन से आंख मिचौली खेलने वाले चार शातिर जालसाजों को मिलएरिया थानाध्यक्ष व उनकी टीम ने धोखाधड़ी कर फर्जी जमीन का बैनामा कराने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बाकी पुलिस कार्यवाही में फरार बताए जा रहे हैं। मामला जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत राही ग्राम में बीते कुछ दिनों पहले राही ग्राम के ही रहने वाले किसान रामलखन पाल की जमीन जो राही में स्थित है। जिसको फर्जी तरीके से राही ग्राम सहित अन्य जगह के रहने वाले लगभग एक दर्जन लोगों ने राही का ही रहने वाला बताकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर रामलखन पुत्र गया प्रसाद की फर्जी फोटो फर्जी आधार कार्ड लगाकर क्रेता मंजू त्रिपाठी निवासी ग्राम चंदीहा पोस्ट हमीर मऊ परगना वा तहसील सदर जिला रायबरेली के नाम बैनामा करा दिया। जिस राम लखन पुत्र स्वर्गीय रामदयाल द्वारा बैनामा कराया गया है। वह भी अपना पता राही ग्राम ही अंकित कराया है। वही गवाह में आशीष शुक्ला पुत्र विपिन शुक्ला निवासी भगवती गार्डन उत्तम नगर जैन मार्ग पश्चिम दिल्ली शामिल हैं। दूसरे गवाह रवि पाल पुत्र गया प्रसाद पाल निवासी ग्राम व पोस्ट राही है। मामले की जानकारी होने पर जमीन के असली मालिक राम लखन पाल ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया हैं और पूरे मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की हैं। इन जल साजों द्वारा 0.4790 हेक्टेयर जमीन लगभग 15 लाख रुपए में बेच दी और मंजू त्रिपाठी से मिली धनराशि को सभी जलसाजों ने बंदर बांट करके जमकर अय्याशी की।किसान राम लखन के प्राप्त प्रार्थना पत्र पर मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिसमें पुलिस ने छानबीन के दौरान प्रदीप कुमार पासवान पुत्र घनश्याम पासवान निवासी गोविंदपुर, रोहित यादव पुत्र छंगालाल निवासी सीकी सालिमपुर, रामफेर पुत्र श्रीराम निवासी कोडरस बुजुर्ग, नसीम पुत्र सत्तार निवासी सीकी सालिमपुर, थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार चारों अभियुक्तों पर पुलिस ने 419, 420, 467, 486, 471, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया और कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया हैं। वहीं इस घटना में शामिल राही ग्राम के रहने वाले कुछ लोग अभी फरार बताए जा रहे हैं। जिसमें मोनू गुर्दा, परवेज मुशर्रफ उर्फ पांचा करन,आजाद, गगन रितिक पाल, फरार है। पुलिस ने बताया है कि जल्द ही इनको भी गिरफ्तार करके कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा। किसान के मुताबिक पुलिस द्वारा कुछ लोग और उठाए गए थे जिनको बाद में छोड़ दिया गया।