रायबरेली में दबंगों द्वारा एक गाड़ी में आग लगा देने के बाद दबंग विपक्षियों द्वारा पीड़ित गाड़ी मालिक को दी जा रही धमकी को लेकर पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी। जिस पर कार्यवाही के लिए थाने के सिपाही द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर पीड़ित ने दर्जनों लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 1 मई 2024 दिन बुधवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के नसीराबाद थाना मैं तैनात एक सिपाही अजय द्वारा गाड़ी में दबंगों द्वारा आग लगा देने व दी जा रही धमकी के मामले को लेकर आकाश सिंह निवासी ग्राम बख्शी मजरे मऊ थाना डीह द्वारा शिकायत की गई थी। जिस पर किसी तरह की कोई कार्यवाही न होने को लेकर लगातार विपक्षियों द्वारा धमकी दी जा रही है। शिकायतकर्ता के साथ आये मोनू सिंह भदोरिया ने बताया कि नसीराबाद थाने की पुलिस द्वारा सिपाही के खिलाफ कार्यवाही के लिए शिकायती पत्र दिया गया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए पीड़ित के साथ एक जुट होकर दर्जनों लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए सिपाही पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।