5 साइकिल, 6 मोटरसाइकिल सहित लगभग 3 टन चोरी का कोयला जप्त
बृहस्पतिवार को अहले सुबह लगभग 4:15 बजे सीसीएल कथारा मुख्य महाप्रबंधक कथारा के आदेशानुसार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में क्षेत्रीय गस्ती दल, जरांगडीह गस्ती दल एवं कथारा कोलियरी गस्ती दल मिलकर जरांगडीह कोलियरी एवं कथारा वाशरी में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापा मारी अभियान चलाया। इस छापेमारी में गस्ती दल के जवानों द्वारा भरसक प्रयास के बाद भी अंधेरा होने से कोयला चोर जंगल का सहारा लेकर भागने में सफल रहे। इसके उपरांत छः (6) मोटरसाइकल एवं पांच (5) साइकिल को जप्त कर मोके पर ही छतिग्रस्त कर दिया गया तथा लगभग 45 से 50 अवैध कोयला से भरा बोरा को पूर्ण रूप से फाड़ दिया गया और साथ ही बरामद कोयला को जरांगडीह कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया । जिसका वजन लगभग 3 टन होगा। इस छापेमारी दल मे इबरार हुसैन (क्षेत्रिय सुरक्षा प्रभारी), देवांसु कुमार HSG, अशोक कुमार क्षेत्रीय रात्री पाली सुपरवाइजर, राजेंद्र उरांव HSG, संजय कुमार दास SR.S/G, अमित कुमार SR.S/G, मुकेश कुमार सिंह JHG, उमेश महली JHG, शिव नाथ उरांव JHG, सोहन मुंडा JHG, हेलारियस कुजुर जरांगडीह कोलियरी प्रभारी एवं अन्य जवान कार्तिक मांझी कथारा कोलियरी रात्री पाली सुपरवाइजर एवं अन्य जवान भी शामिल थे।