News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मजदूर दिवस पर सीसीएल दरभंगा हाउस में सीएमडी ने श्रमिकों को किया सम्मानित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल दरभंगा हाउसरांची में श्रमिक दिवस 2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी एन के सिंह ने श्रमिकों को सम्मानित किया। सीसीएल के सीएमडी ने कहा मेरी घर वापसी हुई है। पहले मैं सीसीएल में था। यही से सीखा ओर आज यहां की जिम्मेवारी सौंपी गई है। श्रमिकों के बिना उत्पादन संभव नहीं है। सीसीएल आज जिस मुकाम में है उसमें हमारे श्रमिकों का भी योगदान है। इसमें उत्पादन के साथ साथ सुरक्षा भी जरूरी है। इस दौरान ढोरी क्षेत्र मे पिछले वर्ष सकारात्मक वृद्धि के साथ लक्ष्य के विरुद्ध ओबी हटाने में सर्वोच्च उपलब्द्धि के लिए सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का पुरस्कार 138.93%, कोयले की % उच्चतम ग्रेड प्राप्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का पुरस्कार 98 %, महिलासशक्तिकरण के लिए सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का पुरस्कार, लक्ष्य प्राप्ति के साथ कोयला उत्पादन में वृद्धि के अनुसार सर्वश्रेष्ठ भूमिगत खदान का पुरस्कार, ढोरी खास कोलियरी, सर्वश्रेष्ठ शोवेल ऑपरेटर (ठेका कर्मी धनंजय सिंह, 55959 ट्रिप, एसडीओसीएम,सर्वश्रेष्ठ डंपर ऑपरेटर (ठेका कर्मी) राम मोहन चौहान, 12532 ट्रिप (ओबी), एसडीओसीएम, दिनेश्वर महतो, 4330 ट्रिप (कोयला), एसडीओसीएम उत्पादन डाटा के आधार पर सर्वश्रेष्ठ एस.डी.एल.ऑपरेटर ढोरी खास प्रथम साहेब राम माँझी, द्वितीय, काली मांझी। व्यक्तिगत रूप से सर्वश्रेष्ठ डोजर उत्पादकता, घंटो की दौड़ के डेटा के आधार पर एसडीओसीएम से प्रथम जत्रु उराँव, द्वितीय मनोज कुमार, तृतीय राम प्रवेश।

जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, पीओ के आर सत्यार्थी, पीओ शैलेश कुमार, एसओपी प्रतुल कुमार, बी बी सिंह एरिया क्वालिटी ऑफिसर, राजीव रंजन एएफएम, कुमारी माला सीनियर पर्सनल मैनेजर, उमेश कुमार सीनियर मैनेजर, रवि कांत सिंह असिस्टेंट मैनेजर, लक्ष्मी कुमारी 1 कैटगरी, कुनी कुमारी फीडर ब्रेकर ऑप्टर हेल्पर, चरकी कुमारी कैटगरी 2, अमरेंद्र कुमार सीनियर ओवरमैन एएडीओसीएम और व्यक्तिगत कार्यकर्ता जिनका नाम सूची में है। इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में श्रमिक संगठनों के अलावे सीसीएल के अधिकारी भी शामिल हुए।

Related posts

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि कांग्रेस भवन रांची में मनायी गई

News Desk

पीएनबी बैंक के सामने से बैंक कर्मचारियों की बाइक हुई चोरी, चोरी की घटना CCTV में कैद

Manisha Kumari

बेंगाबाद : बाइक सवार एक व्यक्ति पर अपराधी द्वारा हमला बोल कर की गई छिनतई

Manisha Kumari

Leave a Comment