News Nation Bharat
चुनाव 2024मध्य प्रदेशराज्य

दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में निकला कांग्रेस प्रत्याशी का रोड शो, किया जनसंपर्क

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733824038161
1733823719771
1733823103740

भोपाल : कांगे्रस के लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने आज दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया और रोड शो निकाला। उन्होंने मतदाताओं से वायदा किया कि पिछले लोकसभा चुनावों की तरह उनका वोट व्यर्थ नहीं जाएगा। भोपाल को सही मायने में स्मार्ट बनाया जाएगा, रोजगार का बड़ा हब बनाया जाएगा, जहां बेहतर वेतन मिले। रोड शो में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, पार्षद गुड्डू चौहान, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कंसाना, संजीव श्रीवास्तव संजू ज्योति खरे, संजीव श्रीवास्तव, राज सिंह, राकेश यादव, आशीष श्रीवास्तव सहित कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। रोड शो और जनसंपर्क की शुरुआत राजीव चौक अरेरा पेट्रोल पंप से प्रारंभ हुआ। यहां से श्याम नगर कल्चुरी भवन, चार इमली, माचना कालोनी, सिद्धेश्वरी नगर, दुर्गा नगर, पांच नंबर स्टाप शिवाजी नगर, अर्जुन नगर, सेकंड स्टाप, पंचशील नगर, जैन मंदिर, बलवीर नगर, कोलार तिराहा होते हुए चूना भट्टी कालीमंदिर और यहां से खुशीलाल अस्पताल होते हुए नेहरू नगर, कमला नगर थाना, कोटरा मार्केट, नया बसेरा, पीएंडटी चौराहा, गीतांजलि चौराहा, माता मंदिर से न्यू मार्केट नानके चौराहा होते हुए मंत्रालय , वल्लभ नगर, सतपुड़ा भवन, भीम नगर, ओम नगर में जनसंपर्क किया। यहां से माता मंदिर स्थित प्लेटिनम प्लाजा पहुंचा इस दौरान एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया ।

अरुण श्रीवास्तव ने इस दौरान बुजुर्गों और महिलाओं से आशीर्वाद मांगा। लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं भी सुनाईं। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से भोपाल को सक्रिय सांसद नहीं मिला। सांसद सरकार के सहारे चलते रहे। वे पिछले तीन दशकों से अधिक समय से लोगों के बीच जा रहे हैं। माता जी जिला और जनपद पंचायत अध्यक्ष रहीं, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास किया। अब उनका लक्ष्य भोपाल को सही मायने में स्मार्ट और प्रदूषणमुक्त शहर बनाने का है। यहां स्मार्ट सिटी के नाम पर लाखों पेड़ काट दिए गए, कर्मचारियों को बेदखल कर दिया गया। इसमें भारी भ्रष्टाचार भी हुआ। भोपाल में रोजगार की स्थिति भी खराब है। हम बेहतर वेतन वाले रोजगार की व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार से संघर्ष करेंगे। जो वेतन बेंगलुरू, पुणे और मुम्बई में मिलता है, हमारी कोशिश होगी, ऐसे रोजगार की व्यवस्था भोपाल में भी हो। शहर में आर्थिक क्लस्टर बनाकर महिलाओं के लिए रोजगार की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

रोड़ शो पीएनटी चौराहा माता मंदिर से मंत्रालय की ओर रवाना होकर वल्लभ भवन, भीम नगर, प्लेटिनम प्लाजा टीनशेड होता हुआ रोशनपुरा चौराहा पहुंचेगा। उसके बाद यह रोड शो रंग महल, जवाहर चौक, बाणगंगा, पॉलिटेक्निक, श्यामला हिल्स थाना होते हुए डिपो चौराहा, प्रेम नगर, सूरज नगर, विशन खेड़ी, नीलबड़, बरखेड़ी के बाद बरखेड़ी खुर्द में समाप्त हुआ ।

Related posts

गिरिडीह : पंजाब एंड सिंध बैंक, गिरिडीह के सौजन्य से जिला समाहरणालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

News Desk

पश्चिम बंगाल में हुई घटना की पूरे देश में हो रही निंदा

News Desk

दिवंगत श्रमिक नेता ईश्वरी प्रसाद सिंह की 34 वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय लोग ने श्रद्धासुमन के फूल अर्पित कर याद किया

News Desk

Leave a Comment