News Nation Bharat
चुनाव 2025मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गोहद एवं भिंड में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित किया

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भिण्ड : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भिंड लोकसभा के गोहद एवं भिंड में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भारत को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ाया है। मोदी सरकार ने अपनी योजनाओं के माध्यम से हर व्यक्ति, हर वर्ग और हर गरीब के विकास की चिंता की है। विकास का रथ आगे बढ़ता रहे, इसके लिए तीसरी बार मोदी सरकार का बनना जरूरी है। सभी प्रबुद्धजन देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करें। सम्मेलन को अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, प्रदेश मंत्री एवं चुनाव प्रभारी लोकेंद्र पाराशर एवं पार्टी प्रत्याशी संध्या राय ने भी संबोधित किया।

मोदी सरकार ने जीता जनता का भरोसा
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि भारत में दशकों तक कांग्रेस की सरकारें रही जिन्होंने मात्र भ्रष्टाचार और घोटाले किए। परिवारवाद और वंशवाद पर राजनीति करते हुए देश को विकास से दूर रखा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने सबसे पहले किसानों के विकास के लिए चिंता की। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना के माध्यम से गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछाना प्रारंभ किया और गांव के विकास पर जोर दिया। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार आते ही उन्होंने सबसे पहले गरीब, युवा, महिलाओं और किसानों के विकास के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 300 से अधिक सीटें हमें प्राप्त हुई। मोदी जी की सरकार ने अपनी योजनाओं से देश की जनता का भरोसा जीता है।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव शुक्रवार को नरेला क्षेत्र और अरेरा कॉलोनी में करेंगे रोड शो और जनसंपर्क

दशकों पुरानी समस्याओं का हल निकाला
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि हमारे नेता डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग कको लेकर आंदोलन किया और अपना जीवन बलिदान कर दिया। इसी धारा 370 की आड़ में पाकिस्तान भारत में आतंकवाद भड़काने का काम करता था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने धारा 370 कश्मीर से हटाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की, यह देश में परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि बाबर ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर बने मंदिर को तुड़वाकर मस्जिद बनाई और सनातन धर्म को कुचलने का प्रयास किया। मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर उनकी जन्मभूमि पर तैयार हो चुका है, जिसका कांग्रेस के लोग विरोध कर रहे हैं। श्री शुक्ल ने कहा कि भगवान राम हमारे नहीं 140 करोड़ जनता के आस्था के प्रतीक हैं और सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री जी ने लगातार प्रयास किए हैं।

2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना मोदी जी का लक्ष्य
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को जमीन पर लाकर खड़ा कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और विश्वगुरु के आसन पर विराजमान करने के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उनके इस अभियान में हम सभी को अपनी-अपनी भूमिकाओं का निर्वाह करना है, उनका समर्थन करना है। श्री शुक्ला ने कहा कि पूरे देश में मोदी जी की गारंटी की लहर चल रही है और सिर्फ मैं नहीं, बल्कि पूरा देश यह कह रहा है-अबकी बार, 400 पार। भिंड में सम्मेलन के दौरान पूर्व विधायक शिवशंकर समाधिया, रिटायर्ड प्रिंसिपल ओपी शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया, राम भरोसे पुरोहित, रमेश पाठक तथा गोहद के सम्मेलन में रामबाबू उपाध्याय, ब्रजकिशोर भाटेले, चंद्रशेखर शर्मा, राममिलन शर्मा एडवोकेट, अविनाश भाटेले, पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव कांकर मंचासीन रहे।

Related posts

बेसिक शिक्षा विभाग की वार्षिक परीक्षा बनी मजाक

Manisha Kumari

प्रयागराज : महाकुंभ में लगी भीषण आग पर राजनीतिक पारा हाई बीजेपी और सपा आमने सामने

Manisha Kumari

रायबरेली : मोगिया गैंग का आतंक, चोरी में 8 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

News Desk

Leave a Comment