रायबरेली में इस बार भाजपा प्रत्याशी के सामने कांग्रेस के परिवार से राहुल गांधी मैदान में सामने है, क्योंकि इस बार यहां मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। पांचवें चरण के लिए 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने भारी दल बल व डिप्टी सीएम के साथ भाजपा के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने पहुंचकर चार सेट में दाखिल किया नामांकन पत्र। आपको बता दे कि आज दिनांक 3 मई 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 1:00 बजे रायबरेली जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कोर्ट में जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में।पांचवें चरण के लिए चल रही नामांकन की प्रक्रिया के अंतिम दिन यूपी सरकार में उद्यान मंत्री भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला सहित अन्य कई लोगों ने पहुंचकर चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। गौरतलब है, कि 2019 में, यहां की सांसद सोनिया गांधी के सामने भाजपा ने प्रत्याशी के रूप में दिनेश प्रताप सिंह को उतारा था लेकिन दिनेश प्रताप सिंह को हर का मुंह देखना पड़ा था दूसरी बार फिर से भाजपा ने दिनेश सिंह को मौका दिया है और 24 में भी अपना प्रत्याशी बनाया है। अब यह तो 4 जून को तय हो पाएगा कि कमल खिलेगा या हाथ का पंजा।