News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशचुनाव 2025राजनीतिराज्य

राहुल गांधी के नामांकन के दिन रेनू सिंह ने थामा भाजपा का दामन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में कांग्रेस पार्टी से लगातार एक खास समुदाय के लोगों का मोह भंग हो रहा है। कांग्रेस नेताओं का पार्टी से लगातार दूसरी पार्टी में जाना सवालियां निसान खड़े कर रहा है।इसी कड़ी में रायबरेली की कांग्रेस नेत्री रेनू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति-रीति से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थाम लिया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को रायबरेली से भाजपा प्रत्याशी घोषित किए गए। दिनेश प्रताप सिंह के नामांकन के पूर्व रेनू सिंह को सुपर मार्केट में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, जिला प्रभारी व राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, वीरेंद्र तिवारी, दिनेश प्रताप सिंह व जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी की मौजूदगी में भगवा पटका पहनाकर स्वागत कर भाजपा में शामिल किया गया। वहीं रेनू सिंह ने कहा कि वह भाजपा की रीति नीति से प्रभावित हैं और यह उनका अपना निर्णय है। जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव अपनी चरम पर पहुंच रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को कांग्रेस नेत्री रेनू सिंह ने कांग्रेस को बाय-बाय करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है। रेनू सिंह ने उस दिन भाजपा का दामन थामा जिस दिन भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने नामांकन किया है। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी शैलेन्द्र अग्निहोत्री, राजेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह, पिंटू त्रिवेदी, बब्बी शुक्ला आदि सैकडों गणमान्य लोग मौजूद रहे। कांग्रेस ने बताया कि यह सब अवसरवादी लोग हैं जो जहां फायदा होता है वही जाते हैं।

Related posts

कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, पीड़ितों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग

News Desk

फुसरो नप के वार्ड 10 में पथ कलिकरण के निहायत घटिया काम की जांच हो : तूफानी बाउरी

Manisha Kumari

दुकान में लगी आग, लाखों का सामन राख

Manisha Kumari

Leave a Comment