थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच मार्ग पर शारदा नहर के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने भवानीगढ़ से बछरावा की ओर आ रहे एक ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक की हालत को गम्भीर देखते हुए उसे दिन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आपको बताते चले की अपने मायके भवानीगढ़ से बछरावां आ रही मीरा पत्नी अनिल कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम हरदोई थाना बछरावां एवं उसकी बेटी मुस्कान पुत्री अनिल कुमार उम्र लगभग 12 वर्ष निवासी ग्राम हरदोई थाना बछरावां व बेटा आलोक पुत्र अनिल कुमार उम्र लगभग 10 वर्ष निवासी ग्राम हरदोई थाना बछरावां ई रिक्शा चालक लक्ष्मण पुत्र बाबूलाल उम्र 30 वर्ष निवासी भवनपुर थाना शिवगढ़ के साथ भवानीगढ़ से बछरावां आ रही थी।

तभी शारदा नहर के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा पलट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां डॉक्टर संजीव शुक्ला ने बताया कि चारों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात आलोक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।