News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशचुनाव 2025राज्य

प्रेक्षक-डीईओ-एसपी ने स्ट्रांग रूम स्थल की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करने के मद्देनजर मा0 सामान्य व पुलिस प्रेक्षक रायबरेली श्री प्रियातु मण्डल और श्री बाबूलाल मीना ने अमेठी सामान्य प्रेक्षक डॉ एन0 युवराज और पुलिस प्रेक्षक श्री दीपक गहलावत के साथ सभी तैयारियां पूर्ण करने के लिए गोरा बाजार आई0टी0आई0 स्थित मतगणना कक्ष सहित बैरिकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरे से लगातार स्ट्रांग रूमो पर कड़ी नजर रखी जाए। इस अवसर पर उन्होंने मतगणना कार्य को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु मतगणना स्थल पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने,यातायात व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, खानपान व्यवस्था की चेकिंग, दूर संचार, अग्निशमन आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।



सामान्य और पुलिस प्रेक्षक ने नोडल अधिकारियों संग की बैठक

सामान्य प्रेक्षक श्री प्रियातु मंडल और पुलिस प्रेक्षक श्री बाबूलाल मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में निर्वाचन कार्यो में लगे हुए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर श्री मंडल ने निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पुलिस प्रेक्षक श्री मीना ने कहा कि मतदान के दौरान कड़ी नजर रखी जाए। सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखा जाए। संवेदनशील स्थलों पर लगातार नजर बनाए रखी जाए।जिससे भय मुक्त मतदान हो सके। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, स्वीप नोडल अधिकारी पूजा यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट बाबूराम के अतिरिक्त सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

डीवीसी, बीटीपीएस प्रबंधन द्वारा चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

News Desk

रायबरेली नेत्र चिकित्सालय के संस्थापक डॉ अनुज कुशवाहा गरीबों,बेसहारों का आंखे देकर बन रहे सहारा

Manisha Kumari

यूपी में बाबा है सॉन्ग फेम कवियित्री अनामिका जैन अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे ₹1 करोड़ की ठगी की कोशिश

News Desk

Leave a Comment