रायबरेली में शार्ट सर्किट से एक ही परिवार के करीब तीन घरों में आग लग गई आग लगने की घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया घरों में रख खाने पीने का सामान सहित जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। आपको बता दे कि आज दिनांक 7 मई 2024 दिन मंगलवार को सदर तहसील क्षेत्र के क़ुतुब पुर बरेंदा गांव में समय करीब सुबह के तड़के बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक उस समय आग लग गई। जब लोग अपने घरों में सो रहे थे। घटना से मचे हड़कंप के ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर में रख खाने पीने का सामान सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित राम कृपाल के मुताबिक एक ही परिवार के तीन घरों में आग लगी हुई है। जिसमें लगभग तीन से चार लाख रुपए के समान का जलकर नुकसान होना बताया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि अब उसके पास खाने-पीने कोई भी समान नहीं रह गया है। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।