News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

डिघिया पुलिस चौकी क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियां, चोरों ने फिर तीन घरों का तोड़ा ताला लाखों का सामान किया पार

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में पुलिस गस्त की पोल खुलती हुई नजर आ रही है। यहाँ चौकी इंचार्ज को चोरो ने खुली चुनौती देते हुए तीन घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण व अन्य सामान पार कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जिन तीन घरों में चोरी हुई, उसी के बगल में डिघिया चौकी की पुलिस ने जमकर तांडव भी काटा है और एक प्रेम प्रसंग के मामले में आरोपी के भाई को बेरहमी से पीटा भी है। आरोपी के पिता से पुलिस ने पहले ही डेढ़ लाख की डिमांड में ₹40000 ले लिया।तथा पुलिस की मार से डर भागने की कोशिश में एक महिला छत से कूद गई, जिसकी कई हड्डियां टूट गई। जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में चौकी इंचार्ज सौरव बालियान पूरी तरह से फेल नजर आ रहे हैं। केवल क्षेत्र में सिर्फ वसूली करना ही इनका एक पेशा बन गया है। लगातार हो रही अपराधी घटनाओं पर रोक लगाने में भी नाकाम साबित हो रहे हैं। शुक्रवार को मिल एरिया थाना क्षेत्र के चक पचकारा मालिन के पूरवा गांव के रहने वाले पीड़ित रंजीत कुमार, ओमप्रकाश, मोती गौड़ ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके घरों में चोरों ने घरों का ताला तोड़कर लाखों का सामान पर कर दिया। जिसमें मकान मालिक रंजीत कुमार के मुताबिक 3:30 लख रुपए के आभूषण समेत अन्य सामान उठा ले गए। वही ओमप्रकाश के घर से ₹25000 का सामान ले गए हैं तथा मोती गौड़ के घर से ₹15000 का सामान व 5 हजार की नगदी चुरा ले गए हैं। जिसको लेकर तीनों मकान मालिक पीड़ितों ने थाने में शिकायती पत्र देकर जांच पड़ताल कार्यवाही किए जाने की मांग। दूसरी घटना इसी गांव की है चोरी की घटना के बगल की जहां एक तीन बच्चों की महिला एक मुस्लिम युवक से प्रेम प्रसंग करती थी, लेकिन किसी बात को लेकर हुई कहा सुनी के बाद महिला ने थाने में शिकायत कर दी। जिस पर चौकी की पुलिस ने आरोपी युवक के घर पर पहुंचकर डरा धमका कर आरोपी के पिता से डेढ़ लाख रुपए की डिमांड की जिसके एवज में किसी तीसरे के माध्यम से ₹40000 पहले ही ले लिए गए कहा कि पूरा पैसा दे दोगे तो मामले को शॉर्ट आउट कर दिया जाएगा। लेकिन समय से पैसा ना देने पर आरोपी युवक के भाई को पुलिस ने दिनदहाड़े पब्लिक के सामने बेरहमी से पिता पुलिस की पिटाई से डर कर भाग रही पीड़ित की पत्नी भी इस घटना को देखकर भागने के दौरान छत से गिरकर घायल हो गई और जिला अस्पताल में भर्ती है। तीसरी घटना 23 अप्रैल 2024 की है। जहां चौकी क्षेत्र के अंतर्गत घर के सामने खड़ी एक कार से पांच कार सवार बदमाशों ने गाड़ी के पहिए खोलकर फरार हो गए।

जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने थाने में पहुंचकर की लेकिन अभी तक जांच पड़ताल का हवाला देकर पुलिस चल रही है। चौथी घटना थाना क्षेत्र के ही रहने वाली एक 14 साल की नाबालिक लड़की से एक युवक ने सरेआम दारू के ठेके के सामने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस उसमें भी ले देकर मामले को रफा दफा कर दिया। ऐसी कई घटनाएं हुई है जो चौकी इंचार्ज बालियान की कार्यशैली के विपरीत है। अगर इनकी सही से जांच कराई जाए तो कई सच बाहर आ सकते हैं।

Related posts

पिछरी में बिजली तार की चपेट में आने से एक की मौत

News Desk

Raebareli : महिला से लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुठभेड़ में गिरफ्तार

Manisha Kumari

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कथारा क्षेत्रीय समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

News Desk

Leave a Comment