News Nation Bharat
झारखंडराज्य

खतरे में कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग, सड़क किनारे आग हीं आग, भूमिगत आग के जद में पुरा चार नंबर जरिडीह मोड़

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

धीरे धीरे बगल से गुजरी रेलवे ट्रेक भी आ सकता है इस आग के गिरफ्त में

बोकारो जिला के कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग के चार नंबर जरिडीह चौक के आसपास का पुरा एरिया भयंकर भूमिगत आग के जद में आने से यहां स्थिति खतरनाक हो गई है। सड़क किनारे रिहाइसी इलाके के समीप लगी भीषण आग से यहां के लोग 5 खौफजदा हैं। आग की वजह से यहां निर्मित आवास, दुकान, सड़क तथा वृक्ष जमींदोज होने के कगार पर है। मिली जानकारी के अनुसार कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग पर जरिडीह मोड़ चौक के समीप उत्कल कॉलोनी मार्ग से सटे बड़े भू-खंड के निचे भीषण आग लगी है। यहां निर्मित दुकानों, मकानों, सूखे वृक्षों आदि से आग व् धुआं खुली आंखो देखा जा रहा है। ऐसा जान पड़ता है मानो यह आग यहां स्थित आवास, दुकान, सड़क तथा वृक्ष को आग जलाकर खाक कर देगा। इससे आसपास के लोगों में खौफ देखा जा रहा है। बताया जाता है कि 9 मई की दोपहर हुई बारिश के बाद यह आग अचानक भड़क गयी। यहां स्थित मकानों, दुकानों तथा वृक्षों के जड़ों से धरती के गर्भ से धुआं का गुबार निकल रहा था। उक्त मार्ग से गुजर रहे छोटे बड़े वाहन चालक सांस रोककर अपने वाहनों को लेकर किसी प्रकार खतरों से खेलकर सड़क से गुजर रहे थे। ज्ञात हो कि उक्त अगलगी स्थल से सटे सड़क से दिन रात छोटे बड़े वाहनों की आवागमन होती है। उक्त स्थल से सटे उत्कल कॉलोनी में बड़ी आबादी निवास करती है और तो और उक्त स्थल से सटे गोमो बरकाकाना रेल मार्ग गुजरता है। ऐसे में शासन तथा प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई करने की जरूरत है, अन्यथा निकट भविष्य में कोई बड़ा हादसा से इंकार नही किया जा सकता है।

Related posts

आजमगढ़ : गर्लफ्रेंड को मेला घुमाने के लिए करता था बाइक चोरी, पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफतार

Manisha Kumari

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” के माध्यम से लिंग आधारित भेदभाव को कम करने, शिक्षा को बढ़ावा देने तथा बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है : स्नेह कश्यप

News Desk

झारखंड के रहने वाले आइएएस अफसर यश जालुका पर खनन माफियाओं ने किया जानलेवा हमला

Manisha Kumari

Leave a Comment