News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सीसीएल कर्मी सनत कुमार और राजन भूईया के विरुद्ध प्रबंधन द्वारा कार्रवाई शुरू

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

आपराधिक मामले मे गिरफ्तारी से बचने के लिए लुका-छिपी खेल रहे सनत कुमार व राजन भईया पर शिकंजा कसा

गीता देवी के द्वारा तेनुघाट न्यायालय मे दायर शिकायत वाद सं 858/ 2021मे घारा 420, 406/34भादवि मे गिरफ्तारी से बचने के लिए लुका-छिपी खेल रहे सीसीएल कर्मी सनत कुमार एवं राजन भूईया के विरुद्ध प्रबंधन ने कारवाई शुरू कर दी है। इस संबंध मे सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के एसओपी ने 27 अप्रैल 2024 को ही परियोजना पदाधिकारी एकेकेओसीपी को पत्र लिखकर सीसीएल /पीएंड आईआर का पत्र संलग्न करते हुए बताया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद सनत कुमार एवं राजन भूईया ने सरेंडर नही किया है। इस संबंध मे ज़रूरी कारवाई करने का निर्देश भी दिया गया है। मालूम हो कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 22 /11/ 2023 के आदेश में दो सप्ताह में सरेंडर करने को कहा था। लेकिन सरेंडर करने की बजाय दोनों खुलेआम घूम रहे है। एवीए न.110 51/2022 मे सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश जारी किया था। मामला 6 लाख रूपए के तीन चेक बाउंस होने का था। इस संबंध मे ही एसडीजेएम ने 28/3/2024 को दोनो के विरुद्ध वारंट जारी किया है।इस संबंध मे पूछताछ करने पर एकेकेओसीपी के परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि एसओपी का पत्र मिलने के बाद सनत कुमार और राजन भूईया को पुलिस के सामने सरेंडर करने को कहा गया है।

Related posts

फुसरो : बोकारो चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज संयोजक बने मंजूर हुसैन उर्फ जीया

News Desk

एडीएम (वि०/रा०) की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छः व नौ में प्रवेश प्रक्रिया संबंधित बैठक संपन्न

Manisha Kumari

सीसीएल बीएंडके में एक अधिकारी सहित 14 कामगार हुए सेवानिवृत

Manisha Kumari

Leave a Comment