News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डॉ आर एन झा ने किया जेपी मेडिकल्स फुसरो के नए काउंटर का उद्घाटन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

फुसरो बाजार के राम रतन उच्च विद्यालय के समीप स्थित बेरमो अनुमंडल की सबसे विश्वसनीय और प्रतिष्ठित होलसेल दवा विक्रेता जेपी मेडिकल्स के नए सेल काउंटर का विधिवत उद्घाटन सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी के वरीय मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आर एन झा ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व मेडिकल के प्रोपराइटर ने सब परिवार पूजा-अर्चना की और लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर डॉक्टर श्री झा ने कहा कि नए काउंटर के खुलने से लोगों को ग्राहकों काफी सुविधा होगी। प्रदीप बरनवाल और बिंदु बरनवाल ने कहा कि कहा कि यहां उचित मूल्य पर 15% छूट के साथ सभी दवाइयां बिक्री की जाती है। इसलिए ग्राहको का पूरा विश्वास उन पर है। मौके पर आराध्या मेडिकल के प्रोपराइटर रोशन कुमार सिंह सहित ध्रुव बरनवाल, नरेश गुप्ता, उमेश कुमार, गौतम मांझी ,प्रभात तिवारी, शिव कुमार, कुलदीप तिवारी, विक्की कुमार, लक्ष्मी नारायण, रीता बरनवाल, सरिता बरनवाल, विनय बरनवाल, अर्चना बारवाल, बॉबी बरनवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

पर्यावरणविद धर्म गुरु डॉ कौशल व पार्षद अमित ने पौधरोपण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया

Manisha Kumari

एकल अभियान की ओर से मनाया गया गंगा दशहरा

News Desk

जारंगडीह मे कोयला चोरो के हौसले बुलंद, सीआईएसएफ जवानो पर किया जान लेवा हमला

Manisha Kumari

Leave a Comment