News Nation Bharat
झारखंडराज्य

होसिर उच्च विद्यालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया प्रखंड के उच्च विद्यालय होसिर में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों के अलावा अठारह वर्ष से ऊपर के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ वातावरण में मतदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुजीत कुमार प्रसाद ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप अठारह वर्ष के हैं, तो अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और यदि आपकी उम्र अठारह वर्ष से कम है, तो आप अपने माता पिता सहित आसपास के लोगो को स्वच्छ वातावरण में अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करें। उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने के लिए स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष होकर हमे अपने मत का प्रयोग करने चाहिए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन प्रसाद ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान का बहुत बड़ा महत्व है। इसके माध्यम से जनता शासन व्यवस्था में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकती है, साथ ही उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर, स्लोगन, कविताओं के माध्यम से कई तरह की जानकारियां दी। वहीं कहा कि देश के नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है। इसलिए किसी के प्रलोभन में न आकर स्वेच्छा से सोच-समझकर योग्य व्यक्ति के पक्ष में मतदान करें और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। मौके पर विद्यालय के शिक्षक दानवीर राम, संजीव कुमार, विनोद कुमार महतो, हसमत अंसारी, हारून अंसारी, पंचम लाल यादव, शिक्षिकायें आरती प्रसाद, कल्याणी कुमारी, रूबी कुमारी, सेलिना पूर्ति, लिपिक अंकित कुमार, प्रीतम प्रसाद, बेबी कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

Related posts

नशा मुक्ति अभियान को लेकर नाट्य मंचन द्वारा किया लोगों को जागरूक

Manisha Kumari

आईजीआरएस की रैंकिंग में रायबरेली का प्रदेश में दूसरा स्थान

Manisha Kumari

भाजपा नेता ने मरीजों के बीच फल वितरित कर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

News Desk

Leave a Comment