News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशचुनाव 2025राज्य

निखिल पाण्डेय एवं ऋषभ मिश्रा तथा अन्य पदाधिकारियों के द्वारा लोक सभा युवा सम्मलेन कार्यक्रम आयोजित किया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नन्हे कुमार मौर्य



डलमऊ कस्बे के शंकर नगर मोहल्ला स्थित पड़वानाला पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल पांडेय एवम् मंडल अध्यक्ष ऋषभ मिश्रा तथा अन्य पदाधिकारियों के द्वारा लोक सभा युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बंगलोर दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेटे हुए कहा कि 10 साल के कांग्रेस की सरकार में देश बहुत पीछे चला गया है। कांग्रेस पार्टी आरक्षण को खत्म करके मुसलमानों को बढ़ावा दे रही है। कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष से वहां पर कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस ने यूबीसीओ में जीएसटी के आरक्षण को खत्म करके मुसलमानों को उसका लाभ दे रही है। राहुल गांधी पर निशाना करते हुए कहा कि राहुल को हर का डर सता रहा है। इसलिए वह अमेठी को छोड़कर के रायबरेली आए हुए हैं। लेकिन यहां पर इस बार उनकी जमानत बचाने वाली नहीं है। भाजपा सरकार की उपलब्धियां बनाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में देश को आगे बढ़ने का कार्य किया है। भाजपा के मेनिफेस्टो में इस बार युवाओं के लिए विशेष योजनाएं लागू की गई है। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता रायबरेली में भाजपा को जीतने के लिए कमर कस ली है। इस बार रायबरेली से कमल खिलाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। कार्यक्रम से पूर्व पदाधिकार्यो ने श्री सूर्या को बुके एवं डलमऊ की धरती पर विराजमान ऋषि मुनियों की तस्वीर की प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया। इस मौके अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़, अंजली मौर्य, बाबी पण्डित, राम गोपाल वैश्य, सुभम गौड़, जतन पाठक, अनुष्ठान सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य सहित युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

गैरमजरूवा बस्ती में धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा

Manisha Kumari

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पत्रकार उपेन्द्र राय के नोएडा स्थित फ्लैट और जमा राशि कुर्क की

Manisha Kumari

मांडू के रेलीगढ़ा में संजय मेहता का महिलाओं ने माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत

Manisha Kumari

Leave a Comment