News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशचुनाव 2025राज्य

प्रियंका गांधी ने हरचंदपुर विधानसभा मैं किया तूफानी दौरा की ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को जीतने के लिए उनकी बहन प्रियंका गांधी लगातार रायबरेली में डेरा डाल रखा है और सभी विधानसभा में पहुंचकर जोर-शोर से प्रचार प्रसार कर रही है और अपने भाई को जीतने के लिए जनसभा में सेट दर्ज करने की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांंधी तेलंगाना से आज वापस लौटने के बाद फिर से भाई राहुल गांंधी के लिए भीषण गर्मी में वोट मांगने निकल पड़ी हैं। दोपहर एक बजे से प्रस्तावित प्रियंका गांंधी की रैली हरचंदपुर के कठवारा से शुरू हुई। जहाँ उन्होंने मतदाताओं से कनेक्ट करते हुए बेरोजगारी और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भाजपा को घेरने का प्रयास किया। प्रियंका गांंधी यहाँ से सभा करने के बाद आगे बढ़ीं और आज कुल आठ नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगी। प्रियंका गांंधी हरचंदपुर विधान सभा में अब तक कठवारा, हरचंदपुर व आंचलेश्वर् में सभाएं कर चुकी हैं। जबकि गुरुबक्शगंज, खीरों सेमरी, सुल्तानपुर खेड़ा और टिकरा में उन्हें नुक्कड़ सभायें करनी हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी को सुनने के लिए भारी भीड़ जुट रही है। सभा के दौरान प्रियंका ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र में दस साल से भाजपा की सरकार है, लेकिन आज तक रायबरेली में जितने काम हुए वे सब कांग्रेस के समय में हुए हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि राहुल गांधी को और कांग्रेस को भारी मतों से जिताइए ताकि हम आपको और आगे बढ़ा सकें।

Related posts

मोहर्रम को लेकर कथारा ओपी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

News Desk

ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि पर लगाया अबुआ आवास में रिश्वत लेने का आरोप

News Desk

युवा व्यवसायी संघ कार्यालय में याद किए गए मजदूर नेता कृष्ण मुरारी पांडेय

Manisha Kumari

Leave a Comment