News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

इंडिया गठबंधन के पक्ष में कांग्रेस व आर सी एम यू की संयुक्त बैठक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित के लिए कांग्रेस व आर सी एम यू की संयुक्त बैठक वरिष्ठ कांग्रेसी वेदव्यास चौबे की अध्यक्षता में राजेंद्र प्रसाद सिंह स्मृति भवन में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से हर घर हर पंचायत स्तर पर कार्यकर्ता वोट की अपील करेंगे। हर बूथ पर 25 कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। हमारा बुथ सबसे मजबूत मिशन के तहत कार्य करने के रणनीति बनी। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होने से केंद्र की योजना लोकसभा क्षेत्र में राज्य में सरकार होने से उसका चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। आज देश के युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। मजदूर किसान हताशा की स्थिति में जीवन जी रहे हैं। केंद्र सरकार बड़े उद्योगपतियों की कठपुतली बनी हुई है। रेलवे, सेल, भेल, हवाई अड्डा, कोल इंडिया को निजी हाथों में दिए जाने का खाका तैयार हो चुका है। मतवाला हाथी के तहत केंद्र सरकार को नकेल कसने की आवश्यकता है। संयुक्त बैठक में यह संकल्प लिया गया हर हाल में गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो इसके लिए पूरे लगन के साथ साथी चुनाव प्रचार प्रसार में भाग लेंगे। इस अवसर प्रमुख के रूप से अजय कुमार सिंह, वेदव्यास चौबे, चंद्रशेखर प्रसाद, सुजीत मिश्रा, प्रमोद यादव, देवाशीष आश, संतोष सिंह, कपिल यादव, भारत मेहता, वकील सुरेश राम, संतोष राम गोड, धनेश्वर यादव, अर्जुन करमाली सहित अन्य शामिल थे।

Related posts

ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन ने की 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह का आयोजन

Manisha Kumari

पीएम श्री नवोदय विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्य ने बाटी पोषण पोटली

Manisha Kumari

सर्पदंश से वृद्ध की हालत नाजुक

Manisha Kumari

Leave a Comment