News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

100 करोड़ वालों को 100 रुपये से देंगे चुनौती : संजय मेहता

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र से युवा राजनीतिज्ञ एवं जेबीकेएसएस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार मेहता का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। वो लोकसभा अंतर्गत 5 विधानसभा के कोने कोने तक जाकर लोगों से जन आशीर्वाद ले रहे हैं। रविवार देर रात और सोमवार दिन भर उन्होंने रामगढ़ विधानसभा एवं मांडू विधानसभा के कई इलाकों में जाकर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

उनका संबोधन जिस भी क्षेत्र में हुआ स्थानीय लोगों की अपार भीड़ उमड़ी। संजय को सुनने के लिए लोग देर रात भी जगे रहे। वहीं दिन के धूप में भी लोगों का हौसला कम नही हुआ।

जनसंपर्क के साथ साथ सोमवार को उन्होंने मांडू प्रखंड के चुम्बा गांव में जेबीकेएसएस के साथियों के बाइक रैली में भी सम्मिलित हुए। पूरे प्रखंड क्षेत्र का भ्रमन कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील जनता से किया।

अपने संबोधन के द्वारा संजय ने हज़ारीबाग के मतदाताओं से आह्वान किया है कि इस बार व्यपारियों को राजनीतिक नेतृत्व का मौका नही देना है। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ वालों को 100 रुपये से देंगे चुनौती। शोषण के खिलाफ अपने सीने के आग को बुझने नही देना है। अपनी धरती को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा देना है। संजय के जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं में जेबीकेएसएस के कई कार्यकर्ता, समर्थक एवं आमजनों की सक्रीय भूमिका है। सभी वर्ग के लोग हज़ारीबाग में बड़े बदलाव को लेकर संकल्पित हैं।

मातृशक्ति ने संजय के समर्थन में किया जनसंपर्क

झारखंडियत के लिए संजय के समर्थन में हजारीबाग की सभी माँ, बहन, दीदी इतिहास बनाने घर से गाँव – गाँव निकल पड़ी है। सोमवार को मातृशक्ति ने हजारीबाग लोकसभा के सदर विधानसभा क्षेत्र के घर – घर में हेलमेट चुनाव चिन्ह पर वोट करने की अपील जनता से किया।

Related posts

पलिहारी गुरुडीह पंचायत के भीखा आहरा तालाब के श्रद्धा स्थल पर गुमटी रख किया गया अतिक्रमण

News Desk

पीड़ितों ने पड़ोसी पर किशोरी को घर से भगा ले जाने का लगाया आरोप, एसपी से न्याय की गुहार

News Desk

आकाश शैक्षिक सेवाएं लिमिटेड कांके शाखा (कांके रोड) में नए केंद्र का उदघाटन

PRIYA SINGH

Leave a Comment