News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डीवीसी, बीटीपीएस अस्पताल में मनाया गया नर्सिग दिवस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो थर्मल के दाघानि, बोतावि अस्पताल में सोमवार 13 मई को नर्सिग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दाघानि अस्पताल में कार्यरत समस्त नर्सो द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर नर्सिग दिवस मनाय। वही नर्सिग दिवस के मौके पर दाघानि, बीटीपीएस अस्पताल के डीजीएम (स्वास्थ) डॉ. एस के झा द्वारा सभी नर्सो के उपहार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके बाद डीवीसी मजदूर संघ, बीटीपीएस के सचिव राजदेव र्सिह एवं संयुक्त सचिव शाहिद इकराम द्वारा दाघानि अस्पताल की सभी नर्सो को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से रोज मेरी, सीला एम.आर, विमला एफ ठाकुर, संगीता कुमारी, पी टीवी राज, कुमारी अर्चना, सुषमा खलखो, पार्वती कुमारी, रूपा महतो इत्यादि रहीं। इस अवसर पर डॉ. संगीता रानी, डॉ. संजय कुमार, डॉ. प्रकाश नायक, कार्यालय अधीक्षक, ए एम कैफी एवं सम्सत अस्पताल कर्मी उपस्थित रहें।

Related posts

आकाश शैक्षिक सेवाएं लिमिटेड कांके शाखा (कांके रोड) में नए केंद्र का उदघाटन

PRIYA SINGH

एफडीडीआई ने छात्रों के लिए खोले सफलता के द्वारा नए सत्र में एडमिशन लेने वालों को मिलेगा यह लाभ

Manisha Kumari

उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए हल्का लेखपाल पर लगाया गंभीर आरोप

News Desk

Leave a Comment