News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशचुनाव 2025राजनीतिराज्य

सहारनपुर बस पास सांसद हाजी फजलुर्रहमान बहुजन समाज पार्टी से आए नाराज नजर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सहारनपुर बसपा सांसद हाजी फ़ज़लुररहमान ने भी इंडिया गठबंधन कांग्रेस और सपा पर जताया भरोसा बहुजन समाज पार्टी को बताया कमज़ोर पार्टी। सांसद हाजी फ़ज़लुररहमान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अगर कोई हरा सकता है, तो वह सिर्फ इंडिया गठबंधन राहुल गांधी और अखिलेश यादव हरा सकते हैं। आज चौथे चरण का मतदान उत्तर प्रदेश के साथ पूरे देश में हो रहा है। वहीं अगर बात की जाए इंडिया गठबंधन की तो इंडिया गठबंधन मज़बूती के साथ उत्तर प्रदेश के साथ पूरे देश में मज़बूती के साथ आगे बढ़ रहा है और भारतीय जनता पार्टी पिछड़ती नज़र आ रही है और चुनाव के आखिर तक इंडिया गठबंधन अपनी सरकार बनता नज़र आ रहे हैं, बसपा सांसद हाजी फ़जलुररहमान ने कहा कि पूरा देश जानता है। अडानी अंबानी के संपर्क में राहुल गांधी ना कभी पहले थे और ना अब है। हालांकि प्रधानमंत्री अडानी अंबानी के साथ हमेशा खड़े नज़र आए हैं और वह अपना बचाव करने के लिए इस तरह के राहुल गांधी पर आरोप लगा रहे हैं कि वह अडानी अंबानी के साथ है। अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि राहुल गांधी अडानी अंबानी के साथ है और उनको पैसा भेजा गया है तो ED और तमाम एजेंसी प्रधानमंत्री के हाथ में है। उन्होंने क्यों इस पेसे को नहीं रुकवा लिया और अडानी अंबानी पर अब तक ED की छापेमारी क्यों नहीं की गई है। सहारनपुर बसपा सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान।

Related posts

मध्यांचल में छंटनी से गुस्साए विद्युत संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों ने बदायूं में किया धरना प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Manisha Kumari

पेशेंट रेफर करने पर भाजपा नेता ने डॉक्टर को दी गाली, वायरल ऑडियो करा रहा फ़जीहत

Manisha Kumari

योजनाओं के मेले में कार्यक्रम के आखिरी दिन पहुंचे उद्यान मंत्री, बांटे योजनाओं के प्रमाणपत्र

Manisha Kumari

Leave a Comment