News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

गिरिडीह लोकसभा मे एक ऐसा निर्दलीय प्रत्याशी जिसे लोग मदद के सहारे लड़ा रहे हैं चुनाव

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरीडीह लोकसभा का चुनाव गुजरते समय के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है। ज्ञात हो कि गिरिडीह लोकसभा चुनाव में कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिसमे तीन राष्ट्रीय पार्टी के अलावे 13 अन्य व निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसमे एक निर्दलीय प्रत्याशी जिसका नाम पिछले कुछ वर्षों के भीतर खुब सुर्खियां बटोरी टायगर जयराम महतो जिन्होंने अपनी एक पार्टी बनाई जिसका नाम जेबीकेएसएस रखा है। जयराम महतो खुद गिरिडीह लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, तो अन्य लोकसभा सीटों पर अपने दुसरे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। बताया जाता है कि यह युवा नेता क्षेत्र के युवाओं के आई काॅन है और लोगो के दिलों पर राज करते हैं खास कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के बीच। यह युवा नेता जमीनी मुद्दों को उठा कर खुब सोहरत बटोरा है। इनके चुनाव के तरीको को देख आप भी हैरान हुए बीना नही रह सकेंगे। इनके कार्यकर्ता क्षेत्र में घर घर पहुच चुनाव प्रचार के साथ साथ लोगो से चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद भी जुटा रहे हैं और लोग भी दिल खोलकर इसकी मदद करने को आगे आ रहे हैं। लोग रुपया पैसा के अलावे अनाज से भी इन्हें मदद पहुंचाते नजर आ रहे हैं। इनका लोगो से संवाद करने की शैली इतना विकसित बताया जाता है कि ये अपने संवाद के द्वारा लोगो को अपनी बाते आसानी से समझाने में सफल रहते हैं। चुनावी राजनीति में आने से पहले से ही इनकी पहचान एक जुझारू युवा नेता के रुप में हो चुकी थी जो समय के साथ और परवान चढ़ी। शहरी क्षेत्रों में भले इनका प्रभाव कम दिखता हो मगर गिरिडीह लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में इनका वोटरों के बीच अच्छी खासी पकड़ देखी जा सकती है। ये अपने चुनाव प्रचार पैदल घुम घुम कर करते नजर आते हैं और इनके अधिकांश कार्यकर्ता युवा है। दुसरे शब्दों में कहें तो यह प्रत्याशी युवा ब्रिगेड के दम पर काफी मजबूत नजर आते हैं। यह पढ़ा लिखा और शब्दों के जादूगर नजर आते हैं। अभी हाल के दिनों में इन्होंने क्षेत्र ही नहीं पुरे प्रदेश में चर्चा का विषय उस समय बन गये जब यह युवा प्रत्याशी सह नेता अपना नामांकन करने जिला कार्यालय पहुचे जहां एक लम्बीत मामले को लेकर रांची और बोकारो की पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने पहुची थी मगर इनके लाखों समर्थक पुलिस की गिरफ्तारी से इन्हें बचा कर रहस्यमय ढ़ंग से निकाल ले गए जिसके बाद राजनीति खुब गरमाई जितनी मुंह उतनी बाते लोगो के बीच इन्हें भगोड़ा घोषित करने की कोशिश की गई मगर यह कानून के समक्ष पेश होकर सारे अटकलों पर विराम लगा दिया।

इस घटना के बाद यह युवा नेता राजनितिक तौर पर और मजबूत दिखने लगा। अब सवाल उठता है कि ये चुनाव जीतेंगे या नही मगर एक बात तो तय है कि यह अन्य कई दिग्गजों के जीत हार के समीकरण पर खासा प्रभाव डालेंगे। ऐसे युवाओं के बीच इनकी जीत की चर्चा खुब है और लोग इनको सुनने में रुची भी दिखा रहे हैं। बहरहाल मामला कुछ भी हो मगर टायगर जयराम महतो के चुनावी रण में उतरने से गिरिडीह लोकसभा का चुनाव काफी दिलचस्प और रोचक हो गया है।

Related posts

संभल में शांतिपूर्वक संपन्न हुई ईद उल अजहा की नमाज

Manisha Kumari

पिछरी में मना सरहुल पर्व, मांदर की थाप पर झूमे लोग

Manisha Kumari

प्रमुख गिरिजा देवी ने पेवर ब्लॉक का किया शिलान्यास

News Desk

Leave a Comment