मंगलवार को अहले सुबह लगभग चार बजे एक बड़ा हादसा होते होते उस समय टल गया जब एक इनोवा कार संख्या जेएच 22 ए 15 24 अनियंत्रित होकर जारंगडीह कथारा नया बाईपास रोड पुराना बत्ती घर के समीप झाड़ियों के बीच गड्ढे में जा उतरा। सौभाग्य से यह कार पलटी नही जिस कारण इसमे सवार लोग सुरक्षित बच गये। बताया जाता है, कि यह इनोवा गाड़ी गांधीनगर थाना क्षेत्र के संडे बाजार का है। बहरहाल सुबह से ही जेसीबी मशीन से इसे निकालने का कार्य जारी है। बताया जाता है कि गाड़ी की रफ्तार अधिक होने के कारण एक मोड़ पर चालक अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से उतरता हुआ झाड़ियों के बीच काफी नीचे चला गया।