News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

ढाबे पर बैठे युवक पर कार सवार दबंगों ने की फायरिंग, बाल बाल बची युवक की जान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली के सुल्तानपुर रोड हाईवे पर राही से लेकर बरवारीपुर शारदा नहर के पास स्थित ढाबो पर अक्सर भीड़ भाड़ रहती है। जिसकी वजह से अराजकतत्वों को जमावड़ा लगा रहता है। इसी कारण आए दिन घटनाएं हो रही है। कभी घटनाएं छोटी होती है, तो कभी बड़ी हो जाती है। जिसमें क्षेत्रीय पुलिस पूरी तरह से नाकाम दिखाई दे रही है। ऐसा ही एक मामला सोमवार की रात का सामने आया है। यहां मिल एरिया थाना क्षेत्र के रायबरेली सुल्तान मार्ग पर बरवारीपुर के पास एक ढाबे पर बैठे युवक की तलाश में आए कार सवार दबंगों ने बेखौफ होकर अचानक गाली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। गनीमत रही की युवक गोलियों की चपेट में आने से बाल बाल बच गया।फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया।और भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देख हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची मिल एरिया थाने की पुलिस ने रात में ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 2 अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। दरअसल मिल एरिया थाना क्षेत्र के ही छेदी का पुरवा गांव के रहने वाले शशीकेश यादव सोमवार की रात रायबरेली सुल्तानपुर रोड स्थित अपने ढाबे के पास बैठा हुआ था, तभी उसकी तलाश में आए कर सवार दो युवकों ने उसे देखकर गाड़ी रोकी और आनंद-फानन गोलियां चलाने लगे गनीमत यह रही की फायरिंग की घटना में शशीकेश यादव बाल बाल बच गया तभी ढाबे पर मौजूद भीड़ को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और पीड़ित शशिकेस यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया है, कि शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर के रहने वाले प्रतीक यादव व कोतवाली नगर के ही रहने वाले सम्राट नगर निवासी विनीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने विनीत सिंह के पास एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है, कि तीन से चार दिन पहले किसी बात को लेकर शशीकेश यादव के साथ दबंगों ने मारपीट भी की थी। जिसको लेकर रंजिश के चलते सचकेट यादव को करने के लिए दबंग पहुंच गए और फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस ने विनीत सिंह और प्रतीक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

Related posts

चिंतन शिविर 2.0: नवाचार और उत्कृष्टता को सम्मानित कर कोयला मंत्रालय द्वारा नए आयाम स्थापित

Manisha Kumari

बैरागढ पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

गिरिडीह : झामुमो ज़िला कार्यालय में झारखंडी अधिकार मार्च को लेकर अहम बैठक हुई

News Desk

Leave a Comment