News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की हुई मौत, आक्रोशीत लोगों ने सडक किया जाम, समझौता के बाद जाम हटा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो फ्लाईओवर पर मंगलवार की देर संध्या अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सीसीएल ढोरी के केंद्रीय अस्पताल ढोरी के मर्चरी में रखवाया। बताया जाता है कि मृतक मिट्ठू ठाकुर (लगभग 55 वर्षीय) फुसरो के ब्लॉक कॉलोनी में किराए पर रहता था तथा उनके पैतृक गांव गोमो क्षेत्र के दहियारी बताया गया. वे हिंदुस्तान लीवर में सेल्समैन का काम करता था। वह अपना टीवीएस एम80 गाड़ी संख्या जीएच 09 बीए 7575 से फुसरो से मकोली की तरफ जा रहा था, तभी पीछे से आ रही है अज्ञात वाहन की टक्कर में उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उसके पत्नी सहित परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। भीड के लोगो ने कहा कि बेरमो में बेलगाम ट्रक और हाइवा चालक के लापरवाही के वजह से लगातार सड़क दुर्घटनाएं में लोगों की जान जा रही है। इस पर अंकुश लगाया जाए, साथ ही लोगों ने प्रशासन से सीसीटीवी कैमरे से वाहन का पता लगाने की बात कही। यहां अस्पताल में आजसु नेता संतोष महतो, सुरेश महतो सहित सुशांत रायका, कैलाश ठाकुर, बिनोद चौहान, कमल अग्रवाल, मुकेश सिंह आदि लोग पहुंचे। इसके पश्चात आक्रोशीत लोगों ने फुसरो के निर्मल महतो चौक में सड़क को जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। काफी मानमनौवल के बाद देर रात वार्ता सफल हुई और जाम हटाया जा सका।

Related posts

वाराणसी में पत्नी से वीडियोकॉल करके फांसी पर झूला युवक, मायके जाने को लेकर हुआ था झगड़ा

Manisha Kumari

पूर्वी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग मद से संबंधित की गई बैठक

Manisha Kumari

चार बोरे में रखे गोमांस के साथ दो अभियुक्त किये गए गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment