News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

मतदान दिवस की तैयारी को लेकर मुखिया, पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव एवं पीडीएस डीलर के साथ की बैठक

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो-सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने मतदान दिवस की तैयारी को लेकर प्रखंड अधीन पदाधिकारी, मुखिया, पर्यवेक्षक तथा पंचायत सचिव के साथ बैठक की। इसमें मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधा संबंधित समीक्षा की गई। मतदान दिवस 25 मई को मतदान केंद्र में नींबू, रसना, पीने का पानी, घड़ा-ग्लास, बांस बेरेटिंग, आवश्यकता अनुसार शेड आदि की सुविधा कराने का निदेश दिया गया। सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव को संबंधित मतदान केंद्रों में टैगिंग किए गए विद्यालय से फर्नीचर की आपूर्ति, माता समिति द्वारा भोजन की व्यवस्था आदि की निगरानी करने का निदेश दिया गया। सभी मतदान केंद्र भवन में टैंगिग किए गए टेंट हाउस द्वारा गद्दा तकिया, 2 पंखा, चार्जिंग प्वाईन्ट, शेड, एक जेनरेटर एवं अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की गई या नहीं, इसकी निगरानी के लिए निदेशित किया गया। इसके अतिरिक्त संबंधित मतदान केंद्र भवन में हेल्प डेस्क, चिकित्सा सहायता, प्रतिनियुक्त महिला शिक्षिका, वोलिन्टियर, बीएलओ आदि उपस्थिति को सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

बैठक में मुखिया चंद्रदेव घांसी, विश्वनाथ महतो, सीमा महतो, कैथरी हांसदा, अंजू आलम, देवंती कुमारी, आरती कुमारी तथा प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मिथिलेश पांडेय, सोनुकांत वर्मा, जनसेवक श्रीपति महतो, प्रदीप यादव, पंचायत सचिव नरेश यादव, आनंद प्रसाद, किशन मुंडा, विनिता कुमारी, सुजिता कुमारी, बालेश्वर प्रसाद उपस्थित हुए।

पीडीएस डीलर के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश

सीओ संजीत कुमार सिंह के मतदान दिवस के दिन की तैयारी के लिए बेरमो प्रखंड अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानदार के साथ बैठक की। यहां उन्हें निदेशित किया गया कि मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र में पीने का पानी, घड़ा-ग्लास आदि की सुविधा कराना आवश्यक है। सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपने क्षेत्र अंतर्गत राशन प्राप्त कर रहे लाभुकों को संबंधित मतदान केंद्र में जाकर अपना मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। पीडीएस डीलर अपने संबंधित क्षेत्र में मतदान करने हेतु कोई लाभुक छुटे नहीं, इसका ध्यान रखेंगे। सभी पीडीएस डीलर को निदेशित किया गया कि वे संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ से समन्वय स्थापित कर मतदान केन्द्र में आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार दो लोगों में एक की इलाज के दौरान मौत

Manisha Kumari

वैशाखी पर्व बोकारो थर्मल के गुरुद्वारा में धूम धाम से मनाई गई

Manisha Kumari

आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘यूपी, भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम पर महाराज सिंह इण्टर कालेज में आयोजित

Manisha Kumari

Leave a Comment