News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेशराज्य

इंदौर पुलिस पिटाई कांड : फर्जी गवाह भेज डीसीपी को गुमराह कर रहे थे पुलिसवाले, पहुंचे असली पीड़‍ित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नसीफ खान

इन्दौर : खजराना एसीपी का ड्राइवर उसके साथियो द्वारा की गई मार पीट मे असली पीड़ितों के पहुंचने के बाद तुरंत उनका मेडिकल परीक्षण करवाया गया। प्रधान आरक्षक नीरज गुर्जर जो वर्तमान मे खजराना एसीपी का ड्राइवर था। उसने से लून संचालक अनिल सेन और रिश्तेदार धर्मेंद्र सेन व इश्वर चौहान के साथ मारपीट कर दी थी। थाने पहुंचे पीङित अनिल सेन को प्रधान आरक्षक योगेश झोपे, अनिल झा ने धमकाया और शिकायत से इनकार कर दिया। एक पुलिसकर्मी तो पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में भी धमका रहा था।

सेलून संचालक और उसके रिश्तेदारों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों ने डीसीपी को गुमराह कर दिया। जांच से बचने के लिए फर्जी गवाह पेश कर मारपीट से मुकुर गए। बुधवार को असली पीड़ितों के पहुंचने के बाद तुरंत उनका मेडिकल परीक्षण करवाया गया। खजराना एसिपी के ड्राइवर प्रधान आरक्षक नीरज गुर्जर ने सेलून संचालक अनिल सेन और रिश्तेदार धर्मेंद्र सेन व इश्वर चौहान के साथ मारपीट कर दी थी। सिकायत करने थाने पहुंचे अनिल को प्रधान आरक्षक योगेश झोपे, अनिल झा ने धमकाया और शिकायत से इनकार कर दिया। एसआइ सुरेंद्रसिंह ने भी अफसरों से कहा कि मामला आपसी कहासुनी का है। डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा ने Si सुरेंद्रसिंह और नीरज गुर्जर को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया। मंगलवार दोपहर पुलिस कर्मियों ने इश्वर से समझौता किया और दो युवकों को धर्मेंद्र व अनिल बना कर पेश कर दिया।

मारपीट के सवाल कर कहा कि गाड़ी फिसलने से घायल हुए हैं। बुधवार को असली धर्मेंद्र और अनिल डीसीपी कार्यालय पहुंचे तो साजिश का खुलासा हुआ और दोनों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। धर्मेंद्र के मुताबिक एक पुलिस कर्मी तो पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में भी धमका रहा था। उधर परदेशीपुरा एसीपी नरेंद्र रावत ने जांच शुरु कर दी है। कनाड़िया थाना से भी सीसीटीवी फुटेज निकाल लिए है। सूत्रो द्वारा बताया जा रहा है। प्रधान आरक्षक नीरज गुर्जर का रिकार्ड पहले से खराब चल रहा था मगर फिरभी जिम्मेदार अधिकारी अपनी कुंजी बनाए घूमते रहे DCP झोन ,2 अभिनय विश्वकर्मा की सूझ बूझ से मामला उजागर हुआ, देखते है आगे पीड़ित को क्या इंसाफ मिलता है।

Related posts

आईएल थाना में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

Manisha Kumari

सीसीएल सीएमडी ने ढोरी एरिया के विभिन्न परियोजनाओं का किया निरीक्षण

News Desk

बछरावां थाने की पुलिस ने अंतर्जनपदीय टप्पेबाजी करने वाले गिरोह को पकड़ा

Manisha Kumari

Leave a Comment