News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

दस वर्ष के कार्यकाल में मोदी जी ने बेरोजगारों की फौज खड़ी की : इंडिया गठबंधन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित हेतु राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय सह राजेंद्र प्रसाद सिंह समृद्धि भवन के सभा कक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी सी एस प्रसाद ने किया। बैठक में अपनी बात को रखते हुए मजदूर नेता व सीसीएल विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कहा जनता जागरुक होकर सोच समझ कर मतदान करने के लिए कटिबंध है। दो बार के कार्यकाल में मोदी जी ने देश में बेरोजगारों की लंबी फौज खड़ी की है। गरीबों के बीच 5 किलो का राशन ऊंट के मुंह में जरा वाली कहानी चरितार्थ किया जा रहा है। जहां संसाधन और रोजगार उपलब्ध कर लोगों को आर्थिक तथा मानसिक रूप से संपन्न बनाया जा सकता था। वहीं आमजन को मोदी जी ने अपने मायाजाल का शिकार बनाया जा रहे हैं। इस बात को जनता भली भांति समझ चुकी है बदलाव के लिए परिवर्तन के मूड में है। जिसका लाभ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भरपूर मिलेगा। देश के तमाम पब्लिक सेक्टर के मजदूर के भविष्य के सामने भयावह स्थिति का मंजर बन रहा है। देश के पब्लिक सेक्टर को पूंजीपतियों के हाथ सौंपने की तैयारी है। केंद्र सरकार पूंजीपतियों की कठपुतली बनते जा रही है। देश की जनता इस बात को भली-भांति समझ चुकी है, जिसका जवाब देने के लिए इस बार के चुनाव में जनता ने तय कर चुका है। सरकार में बने रहने के लिए देश की एकता और अखंडता को खंडित करने का प्रयास कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। श्रमिक नेता ने कहा सरकार को अपनी करनी का फल भोगना ही पड़ेगा। जिस प्रकार की सच्चाई सामने आ रही है कोरोना कल में भी वैक्सीन के नाम पर कमीशन खोरी आम जीवन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। युवा नेता विजय यादव ने कहा देश में जिस प्रकार से युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। देश की युवा शक्ति को बहुत ज्यादा दिन बरगलाया नहीं जा सकता इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए युवा ने ठान रखा है। पहले मतदान तब जलपान का नारा क्षेत्र वासियों के बीच दिया गया। इस पर मुख्य रूप से अजय कुमार सिंह, सी एस प्रसाद, अमनदीप सिंह, इस्लाम अंसारी, रंजीत कुमार सिंह, समसुल हक, मोहम्मद नसीम, मुकेश गिरी, बीएन तिवारी, देवाशीष आश, संतोष सिंन्हा, विजय नायक, भीखम विनेश्वरी नोनिया सहित अन्य शामिल थे।

Related posts

फुसरो मे झारखंड इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन

Manisha Kumari

तेनुघाट जवाहर नवोदय विद्यालय मे मनाया गया महिला दिवस

Manisha Kumari

महू हिंसा पर शहर काजी का बड़ा बयान: ‘कोई दूध का धुला नहीं, पुलिस करे निष्पक्ष जांच’

Manisha Kumari

Leave a Comment