News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन डॉ उषा सिंह के बाघमारा रोड शो में उमड़ी भीड़

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

गिरिडीह लोकसभा चुनाव में सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने अपने चुनावी प्रचार के अंतिम दिन गुरूवार को पुरा जोर लगाया। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर क्रमांक संख्या 10 बाल्टी छाप पर वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने बाघमारा विधानसभा में रोड शो भी किया। रोड शो माटीगढ़ डैम, बाघमारा चौक, डुमरा चौक, बरौडा चौक, मुराईडीह कॉलोनी, श्यामडीह मोड़, कतरास चौक, पंचगढी बाजार, लोयाबादह तक किया गया। रोड शो में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। रोड शो के दौरान डॉ उषा सिंह ने आम जनता को संबोधित किया और चुनाव में समर्थन देकर विजयी बनाने की आग्रह किया। डॉ उषा सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आपके सामने आयी हूं, न किसी पार्टी का नेता, न किसी धर्म, न किसी जाति का प्रतिनिधित्व करते हुए। मेरा उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ आपकी सेवा करना है। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, और रोजगार के माध्यम से सभी वर्गों के लोगों को समृद्धि का मार्ग प्रदान खोलना है। समाज के सभी वर्गों के लोगों के विकास और समृद्धि का मुद्दा को लेकर चुनाव लड़ रही हूं। मेरी प्राथमिकता है कि हम सभी के लिए समान अवसर हो। रोड शो के दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के लोगों से संवाद किया और उनके समस्याओं और आवश्यकताओं को समझा और जाना। रोड शो में लोगों का सक्रिय भागीदारी और उत्साह देखा गया। इस अवसर पर सुशासन दल के प्रदेश अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय, कुलदीप प्रजापति समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

उषा सिंह के लिए बेटी ने किया जनसंपर्क

डॉ उषा सिंह के लिए उनके सुपुत्री डॉ मीनाक्षी सिंह ने बेरमो विधानसभा मे जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि “सेवा ही मेरा लक्ष्य है, सेवा ही मेरा धर्म” का उद्देश्य लेकर मेरी मम्मी 40 वर्षो से सामाजिक कार्य करती आ रही है। मेरी मम्मी निर्दलीय प्रत्याशी है। यह चुनाव आप सब लड़ रहे है। यह संघर्ष गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के हर एक आम अवाम की लड़ाई है। इस लड़ाई पर आप सभी का साथ चाहिए। मुझे आप सभी का भरपूर साथ मिलेगा। यह जीत हम सब की जीत होगी। जन सम्पर्क के दौरान उन्होंने अंगवली, फुसरो, अम्बेडकर कॉलोनी, जीएम कॉलोनी ढोरी, करगली डबल स्टोरी समेत अन्य स्थान पर लोगों से मुलाकात की।

Related posts

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा रायबरेली द्वारा श्री मती रामदुलारी तालुकेदारिया इण्टर कॉलेज में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

News Desk

योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी है : कथावाचक गोपाल शरण जी महाराज

News Desk

रेलवे स्टेशन का ADG रेलवे प्रकाश डी ने थाना जीआरपी व आरपीएफ का किया निरीक्षण

Manisha Kumari

Leave a Comment