बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से गुरूवार को लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदान जागरुकता अभियान फुसरो में चलाया गया। इसमें मुख्य रुप से बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव मंजूर हुसैन उर्फ जीया उपस्थित थे। इस दौरान उन्होने मतदान के लिए शपथ ग्रहण करायी, साथ ही चुनाव में सभी से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की। कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को वोट देने के प्रति जागरूक करना एवं अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है। कहा कि चुनाव के उत्सव का महत्व और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र में मतदान करना गौरव का प्रतीक है। मौके पर महबुब आलम, मो इलियास हुसैन, आकिब जावेद, शालू हाफिज, इरशाद साह, अस्लम, प्रकाश मिश्रा, मो साजीद अंसारी मौजूद थे।