डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निबंध लेखन एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया।प्रतियोगिता का थीम हाउ टू रीस्टोर द लैंड एंड प्रीवेंट डिजरटिफिकेशन एंड ड्रॉट था। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा नवी से बारहवी के बच्चो ने भाग लिया, वही चित्रांकन प्रतोयोगिता में कक्षा चतुर्थ से बारहवी के भाग लिया। बच्चों ने इसी थीम पर इंग्लिश में निबंध लिखा एवं ड्राइंग किया। सीसीएल कथारा से आए पदाधिकारी उप प्रबंधक अवनिश कुमार एवं श्याम सुंदर जी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस हमारे पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 5 जून को मनाया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है। इस वर्ष का विश्व पर्यावरण दिवस अभियान “हमारी भूमि” नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन पर केंद्रित है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन जी के A R O विपिन राय, सीसीए कोऑर्डिनेटर बी के दसौंधी, जितेंद्र दुबे, जयपाल साव, राकेश पांडे, संजय महतो अमरनाथ यादव, गौरव कुमार, विकास कुमार, आदिब अहमद, लाल बाबू प्रसाद यादव, चिंटू कुमार सिंह, शुभम कुमार, सुमन पांडे सहित सभी शिक्षेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।