रायबरेली के राणा बेनी माधव सिंह जिला अस्पताल में अचानक फायर सिस्टम का पाइप खुलने से पूरा अस्पताल पानी पानी हो गया। अस्पताल के सभी वार्डों में पानी भर गया। जिससे मरीजों और तीमारदारों में भगदड़ मच गई। आपको बता दे कि आज दिनांक 24 में 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के जिला अस्पताल में उसे समय हड़कंप मच गया। जब अचानक फायर सिस्टम का पाइप खुल गया और अस्पताल के डायलिसिस सेंटर के पास से खुला पाइप के पानी से एक्सरे विभाग से होता हुआ पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड मेडिसिन वार्ड सहित अन्य वार्डो तक पहुंच गया। देखते ही देखते अस्पताल में घुटने घुटने तक पानी भर आया। जिसके चलते तीमारदार वह मरीजों में भगदड़ मच गई और सब बाहर निकलने लगे। अस्पताल प्रशासन इस अवयवस्था को लेकर तीन इमानदारो ने सवाल खड़ी किया। कहा कभी यहां सिलेंडर बंद हो जाता है, तो कभी पानी का पाइप खुल जाता है कभी ऑक्सीजन की पाइप फट जाती है लेकिन समस्याओं का ठोस निराकरण नहीं किया जाता है।